खरसिया

कलार समाज का सामान्य बैठक खरसिया मे सम्पन्न

काकाखबरीलाल खरसिया:-छत्तीसगढ़ कलार महासभा के अंतर्गत खरसिया परिक्षेत्र का सामान्य बैठक ग्राम औरदा मे रखा गया जिसमें खरसिया परिक्षेत्र के अध्यक्ष तिहारू राम जायसवाल एवं उपाध्यक्ष जयप्रकाश डनसेना के अध्यक्षता मे हुआ जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासभा के अध्यक्ष श्री विजय जायसवाल, विशिष्ट अतिथि महासभा के महामंत्री श्री फूलचंद डनसेना, महासभा के कोषाध्यक्ष श्री राज जायसवाल, श्रीधर डनसेना,चंद्रपुर परिक्षेत्र के अध्यक्ष महेश राम जयसवाल, बम्हीनडीह परिक्षेत्र के अध्यक्ष सोनी लाल जायसवाल ,पत्थलगांव परिक्षेत्र के अध्यक्ष राधेश्याम जयसवाल ,सक्ती परिक्षेत्र के अध्यक्ष लेख राम जयसवाल ,रायगढ़ पुसौर परिक्षेत्र के अध्यक्ष मुरलीधर डनसेना एवं उपस्थित खरसिया परिक्षेत्र के संरक्षक संरक्षक टीकाराम डनसेना, अंबालाल डनसेना, बोधराम डनसेना, योगेन्द्र डनसेना, मनोज डनसेना, दीनबन्धु जायसवाल, देवेन्द्र डनसेना,शंकर शरण जायसवाल, हेमंत डनसेना, देवनारायण डनसेना, घनश्याम डनसेना, बीमाधर डनसेना, तुलसी जायसवाल, शिव डनसेना, शेष जायसवाल, राकेश डनसेना, लीलाम्बर जायसवाल, रवि जायसवाल, एवं सैकड़ों स्वाजातीय बंधुओं के उपस्थिति में बैठक हुआ जिसमें समाज में तीन आवेदन आए थे जिसका स्वाजातीय बंधुओं के समक्ष तीनों आवेदन का निराकरण किया गया एवं नियमावली पुस्तिका का वितरण किया गया समाज के किसी भी व्यक्ति को दूख बीमार शादी विवाह खर्चा उठाने में असमर्थ है उसे समाज की तरफ से पूरा सहयोग किया जाएगा एवं समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वाले को प्रोत्साहन दिया जाएगा जिससे आगे तत्पर बढ़ता चला जाएगा अच्छे अंक से पास होने वाले विद्यार्थियों को गरीबी के वजह से आगे की पढ़ाई नहीं कर सकता है उसे महासभा के खर्चे से आगे की पढ़ाई का खर्चा उठाएगा इसी उद्बोधन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

AD#1

KakaKhabarilaal

क्षेत्र के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल काकाखबरीलाल डॉट कॉम में विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे... @09165277346

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!