सरायपाली के 10 स्वास्थ्य केन्द्र का आयुष्मान भारत योजना के लिए चयन

छतरसिग पटेल,सरायपाली. भारत सरकार की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना आयुष्मान भारत 2018-19 के अन्तर्गत इस क्षेत्र के 10 स्वास्थ्य केन्द्र को हेल्थ वेलनेस सेंटर के रूप में चिन्हांकित किया गया है. इसके अंतर्गत जो पहले प्राथमिक स्वास्थ्य व उप स्वास्थ्य केन्द्र थे, उनके नाम में संशोधन हुआ है. इन चिन्हित स्वास्थ्य केन्द्र में पहले की तुलना में अधिक स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी.इन चिन्हित सेंटर में मेडिकल आफिसर पाक्षिक मानिटरिंग के लिए पहुचेंगे व सहायक चिकित्सा अधिकारी अतिरिक्त सुविधा दी जायेगी एवं यहाँ मरीज बीपी शुगर की दवाई बराबर ले सकेंगे व मरीजों का लैपटॉप में नाम दर्ज किया जायेगा.साथ हि विडियो कांन्फ्रेस की तरह आयुष्मान भारत को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक सलाह देंगे. साथ ही योग भी शुरू किया जायेगा
इसमें पझरापाली, रेहटीखोल, केदुवां, बिरकोल, केन्दुढार, जलगढ़, जम्हारी, आदि शामिल हैं

























