राजधानी के युवाओं ने देश प्रेम और समाज सेवा की स्थापित की मशाल, करीब 200 गरीबों को दिया दीवाली उपहार

रायपुर(काकाखबरीलाल)। राजधानी में एक बार फिर युवाओं में देश प्रेम की भावना देखने को मिली , रायपुर निवासी संस्थापक प्रांजल कुमार साहू एक कॉलेज छात्र है और उनका Humanitarians: The Youth नामक ग्रुप है , जिनका उद्देश्य समाज के युवाओं को देश और समाज के अशहाय और जरूरतमंदो कि निस्वार्थ भाव से सेवा करने और अपना समाज के प्रति जिम्मेदारियाँ समझाने कि है , और अपनी सेवा का उदाहरण देते हूए उन्होंने अपने ग्रुप के साथियों के साथ इस दीवाली के शुभ अवसर पर , ऐसे लोगो को दिवाली कि खुशियां साझा की जो शायद आप हम जैसे खुद घर परिवार में दीवाली कभी मना नहीं सकते , लगभग २०० निशक्तजनों को उनकी पूरी टीम ने दीवाली कि भेंट स्वरूप कपड़े , मिठाई और दीप प्रज्वलन के लिए तेल समर्पित किया जिसमें उनके टीम के सदस्य अनुराग, मानसी, कृतिका, नारायण, हर्षद , शुभम, अभिषेक, श्रेया, आकांक्षा, साक्षी, गरिमा, अदिति, आयुष, अपूर्वा सामिल रहे। आपके टीम का प्रयास काबिले तारीफ है , और युवाओं के मन में सामाज के प्रति सेवा भाव जागृत कर सकती है।
आज के आधुनिक दौर में देश के युवा , आधुनिक संसाधन , दूरसंचार , सोशल मीडिया जैसे , व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि का अत्याधिक उपयोग कर अपना कीमती समय नस्ट करते जा रहे है , अगर वो उस चीज़ से निकलकर अपना थोड़ा समय समाज के पिछड़े हुए लोगों को आगे बढ़ाने और समाज तथा देश की सेवा में लगा दे तो शायद देश की आर्थिक दशा में परिवर्तन आ जाए ,
प्रांजल साहू ने कहा कि हमारा समाज एक तराजु की तरह है , और समाज के लोग उसके पड़ले है , समाज तभी सुचारू रूप से चल सकता है जब समाज रूपी तराजु स्थिर हो , समाज में बहुत ग़लत काम होते है और बहुत से अच्छे काम होते है जिससे समाज में स्थिरता बनी रहती है , तो ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि देश रूपी गाड़ी का हैंडल आज के युवाओं के हांथों में है।