
सरायपाली (काकाखबरीलाल)। पुलिस अधीक्षक महासमुंद प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के दिशानिर्देश में जिला महासमुंद के अपराध एंव आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के मुहिम में जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में सरायपाली थाना प्रभारी वीणा यादव एंव स्टाफ द्वारा दीपावली त्योहार के मद्देनजर सरायपाली थाना क्षेत्र में जुआ सट्टा खेलने वालों पर सतत निगरानी रखी जा रही थी कि आज दिनांक 14 नवंबर 2020 को टाउन/ देहात पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिलने पर ग्राम केंदुधार के रॉयल ढाबा में पहुंचकर घेराबंदी कर रेड किया गया जहां कुछ जुआड़ियों के द्वारा बैठकर 52 पत्ती ताश से रुपया पैसे का दाव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेलते पकड़े गए।
जिसमें मौके पर आरोपी गढ़ में..
- सूरज अग्रवाल पिता संजय अग्रवाल उम्र 28 वर्ष सकिन जय स्तंभ चौक सरायपाली के फड से ₹6000 पास से ₹2000 एक नाग मोबाइल ₹11000 कार ट्रैट्रा क्रमांक सीजी 11EA 9200 कीमती ₹800000
- भरत मेश्राम पिता संतोष मेश्राम उम्र 28 वर्ष शाकीन वार्ड नंबर 2 तहसील कॉलोनी के फड से ₹12000 से ₹2500 एक मोबाइल कीमती ₹30000 एक वाहन i20 कार क्रमांक CG06JG 7751 कीमती 12 लाख रुपये।
- डमरूधर बेहरा पिता समारू बेहरा उम्र 34 वर्ष सा. 9000 रुपये पास सेब 1500 रुपये, 2 नग मोबाइल कीमती 10300 रुपये,
- दीपक अग्रवाल पिता अशोक अग्रवाल उम्र 26 वर्ष ओड़िया पारा सरायपाली के फड़ से 30000 रुपये पास से 5000 रुपये, 1 नग मोबाइल कीमती 20000 रुपये,
- अंकित अग्रवाल पिता मनोज अग्रवाल उम्र 25 वर्ष साकिन मैन रोड़ सरायपाली के फड़ से 5000 रुपये पास 1700 रुपये 1 नग मोबाइल कीमती 17000 रुपये,
- उत्तम पटेल पिता अंगद पटेल उम्र 24 वर्ष बस्ती सरायपाली के फंड से ₹10000 पास से ₹3000 एक नग मोबाइल कीमती ₹28000।
- विकास उर्फ राजा अग्रवाल पिता सेवकराम अग्रवाल उम्र 30 वर्ष, साकिन मैन रोड़ सरायपाली के फड़ से 20000 रुपए, पास से 6800 रुपए, 2 नग मोबाइल कीमती 30000 रुपए, तथा घटनास्थल से 1 स्कूटी, एक नग चादर एंव 52 पत्ती तास जिनका जुमला कीमती 22 लाख 60 हजार 8 सौ रूपए को आरोपीगण के कब्जे से समक्ष गवाहन् जप्त किया गया । आरोपियों को अपराध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया है। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक वीणा यादव, उप निरीक्षक अनिल पालेश्वर सउनि नीलाम्बर सिंह नेताम,मुरलीधर भोई, राजेन्द्र प्रसाद भोई बसंत पाणिग्राही प्र0 आ0 वरुण दीपक, अशोक बाघ, आर. अनिल मांझी, चंद्रमणि यादव, दिलीप पटेल, तुंगध्वज सिंह देवान, योगेंद्र बंजारे, शिवशंकर राज, टीकाराम नायक, योगेश यादव एंव अन्य थाना सरायपाली का विशेष योगदान रहा।
AD#1

























