
महासमुंद(काकाखबरीलाल)। बसना थाना क्षेत्र के ग्राम परसकोल स्थित टाईल्स गोदाम के सामने स्ट्रीट लाईट के नीचे कुछ जुआडियान रूपये पैसे का हार जीत का दांव लगाकर 52 पत्ती तास से काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे थे जिसे मुखबिर कि सूचना पर ग्राम परसकोल टाईल्स गोदाम पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर जुआ रेड कार्यवाही किया, जिसमे 07 जुआडीयों को रूपये पैसे का हार जीत का दांव लगाकर 52 पत्ती तास से काट पत्ती नामक जुआ खेलते पकडा गया । आरोपीयान (01) राजकुमार अग्रवाल पिता स्व0 श्यामलाल अग्रवाल उम्र 38 वर्ष साकिन जगदीशपुर रोड बसना थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 के पास से 1000/- रूपये एवं फड से 5000/- रूपये (02) मुकेश अग्रवाल पिता रोशन लाल अग्रवाल उम्र 36 वर्ष साकिन बाजारपारा बसना थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 के पास से 1500/- रूपये एवं फड से 6000/- रूपये (03) मनीष अग्रवाल पिता रामनिवास अग्रवाल उम्र 34 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 13 बसना थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 के पास से 1200/- रूपये एवं फड से 5500/- रूपये (04) राजेश कुमार वधवा पिता शरबलाल वधवा उम्र 33 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 08 बसना थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 के पास से 1800/- रूपये एवं फड से 4000/- रूपये (05) अविनाश अग्रवाल पिता रघुवीर अग्रवाल उम्र 30 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 12 बसना थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 के पास से 1300/- रूपये एवं फड से 7000/- रूपये (06) भावेश अग्रवाल पिता ओम अग्रवाल उम्र 28 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 12 बसना थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 के पास से 1400/- रूपये एवं फड से 3400/- रूपये (07) आलोक अग्रवाल पिता अशोक अग्रवाल उम्र 39 वर्ष वार्ड नंबर 04 बसना थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 के पास से 900/- रूपये एवं फड से 6000/- रूपये जुमला नगदी रकम 46,000/- रूपये एवं 52 पत्ती तास एवं 01 नग प्लास्टिक का बोरी को मुताबिक जप्ती पत्रक समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया । आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 13 जुआ एक्ट का पाये जाने से आरोपियों को मुताबिक गिरप्तारी पत्रक के दिनांक 15.11.2020 के 01.30 बजे गिरप्तार किया गया । मामला जमानतीय होने एवं सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया । आरोपियों के विरूध्द अपराध धारा सदर कायम कर विवेचना मे लिया गया ।