रायपुर
ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ काफी समय से है सुर्खियों , सीता की किरदार की खोज जारी

रायपुर (काकाखबरीलाल). ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। जब से बॉलीवुड में प्रभास और सैफ अली खान स्टारर आदिपुरूष की आधिकारिक घोषणा हुई है तभी से इस फिल्म के लिए सीता की खोज शुरू हो चुकी थी। आदिपुरुष रामायण पर आधारित है। इस फ़िल्म में प्रभास श्रीराम का किरदार निभाएंगे, वहीं सैफ लंकेश का। माना जा रहा था कि फिल्म में दीपिका पादुकोण सीता का किरदार निभा सकती हैं। लेकिन दीपिका पादुकोण प्रभास के साथ नाग अश्विन की फिल्म कर रही हैं। ऐसे में फिल्ममेकर्स दो फिल्मों में लगातार उनकी जोड़ी को रिपीट नहीं करना चाहते थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह बहुत बड़ी समस्या है। दीपिका फिल्म आदिपुरुष के लिए एकदम परफेक्ट चॉइस थीं। दीपिका के अलावा कोई भी ए-लिस्टर अभिनेत्री मां सीता के किरदार के लिए फिट नहीं बैठती है।