अर्नब गोस्वामी के समर्थन एवं महाराष्ट्र सरकार के विरोध में सौंपा गया ज्ञापन
बसना(काकाखबरीलाल)। वैसे तो भारतीय लोकतंत्र में पत्रकारों को चौथे स्तम्भ का दर्जा दिया गया है पर सरकारें उसमे कितना अमल करती हैं इसपर अब सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं जिस तरह राष्ट्रवादी पत्रकार अर्णब गोस्वामी को महाराष्ट्र पुलिस ने 2 साल पहले बंद हो चुके मामले में महाराष्ट्र सरकार के इशारे पर गिरफ्तार कर लिया है और अब उन पर और मामलों पर एफआईआर कराने की तैयारी में पुलिस जुटी है वो बेहद चिंताजनक विषय है। सरकार द्वारा बदले की भावना से दुर्व्यवहार कर गलत तरीके से गिरफ्तारी के विरोध में महाराष्ट्र सरकार के ख़िलाफ़ नागरिक युवा मंच द्वारा विरोध प्रदर्शन एवं जल्द रिहाई की मांग का ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम बसना तहसीलदार ललिता भगत को दिया गया।
ज्ञापन सौंपने के दौरान पीयूष मिश्रा ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर जो प्रहार किया गया है और द्वेषपूर्ण तरीके से कार्यवाही की गई है वो बिल्कुल असहनीय है और जो महाराष्ट्र की घमंडी सरकार है जो लोकतंत्र पर प्रहार करने में नही शर्माती इसमें जितने भी बैटरी चलित अधिकारियों की संलिप्तता है उन पर तत्काल कार्यवाही की जाए और अर्नब गोस्वामी को तत्काल रिहा करने की मांग हमने की है साथ ही साथ पत्रकार सुरक्षा कानून को गम्भीरता पूर्वक लेते हुए तत्काल प्रभाव से लागू करने की मांग भी हमने की है लोकतंत्र पर हमला, भारतीय सविंधान पर हमला इस देश का युवा नही सहेगा और जब जब इस प्रकार की घटना होगी तब तब हम सड़क की लड़ाई लड़कर न्याय मांगने का काम हम करेंगे।
अभिमन्यु जायसवाल ने बताया कि महराष्ट्र की सरकार अपनी गलतियां छुपाने के लिए लोकतंत्र पर असवैधानिक तरीके से हमला कर रही है जो शोभनीय नही है, समय आ गया है कि अब सभी पत्रकारों को एक होकर अपनी आवाज बुलंद करनी होगी तथा अपना हक लेना होगा पत्रकारों पर हमला दुर्व्यवहार हम कभी नही सहेंगे 2 साल पहले बंद हुए मामले में गिरफ्तारी साफ साफ बदले की भावना को दर्शाता है।
महेंद्र साव ने बताया कि पत्रकार ऐसा व्यक्तित्व होता है जो शासन और आम नागरिक के बीच मध्यस्थता का काम करता है आम नागरिक की बातों को शासन तक पहुचाता है और उनपर हमला करना अत्यंत निंदनीय है।
ज्ञापन सौपने के दौरान सौरभ अग्रवाल,सत्यप्रकाश श्रीवास्तव,सन्तराम भारद्वाज,कामेश बंजारा,दिपेश मिश्रा,आदित्य रंजन कानूनगों,उमलेश साव,नंदकुमार चौधरी, नरेंद्र यादव,मोहन सोनवानी,रामनरेश बघेल,आकाश सिन्हा,भूपेश नंद,अजय शेंडे, समेत युवा नागरिक मंच के सदस्य गण उपस्थित रहे।