
नई दिल्ली (काकाखबरीलाल)। शादी से इंकार करने पर युवती प्रेमी के घर के बाहर आ धमकी. वह हंगामा करते हुए अपने प्रेमी से बात करती रही. इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. मामला बरेली में भोजीपुरा क्षेत्र के एक गांव का है. बुधवार को एक युवती प्रेमी के घर पहुंची और हंगामा करने लगी.
लड़की प्रेमी के घर के बाहर धरने पर बैठ गई और कहती रही कि मुझे प्रेमी से शादी करनी है. लोगों ने सूचना देने के बाद पुलिस को फोन किया. महिला ने पुलिस को बताया कि उसके प्रेमी के साथ चार साल से प्रेम संबंध थे. आरोपी शादी करने का नाटक कर बलात्कार की घटना को अंजाम देता रहा.
जब भी महिला उस पर शादी करने का दबाव डालती, वह बहाना बना देता. शादी न होने के कारण वह दिन-रात तनाव में रहने लगी थी. देर शाम तक लड़की का हंगामा जारी रहा. पुलिस ने बताया कि देर रात तक लड़की की ओर से कोई तहरीर नहीं आई थी।