मठ-मंदिरों में हफ्तेभर बाद भक्त मिले भगवान से, 999 दीयों से जगमगाया राम दरबार

रायपुर (काकाखबरीलाल). मठ-मंदिरों में हफ्तेभर से लटका ताला मंगलवार को खुल गया। देवालयों में सुबह से भक्ताें का पहुंचना शुरू हो गया था। इस दौरान भगवान ने विशेष शृंगार में दर्शन दिए। पुरानी बस्ती स्थित श्रीराम मंदिर में इस मौके पर 999 दीये जलाए गए। शाम को विशेष पूजा भी की गई जिसमें विश्व को कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की गई। राम मंदिर के पुजारी गणेश दत्त पाठक ने कहा, अभी पुरुषोत्तम मास चल रहा है। माना गया है कि इस दौरान पूजन-अनुष्ठान का फल कई गुना अधिक मिलता है। इसीलिए लॉकडाउन हटने के बाद मंगलवार को मंदिर में शाम को विशेष पूजा-अर्चना कर भगवान से प्रार्थना की गई कि वे विश्व को कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाएं। केवल मास्क पहनकर आए भक्तों को ही प्रवेश दिया गया। जिन्होंने मास्क नहीं पहना था उन्हें लौटा दिया गया। दर्शन के दौरान फिजिकल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ख्याल रखा गया।