विद्यालय सरकारी नही हमारी है- भुनेश्वर पटेल

शासकीय प्राथमिक शाला कछार विकास खण्ड एवं जिला रायगढ़ में सेवा दे रहे शिक्षा के क्षेत्र में बहुआयामी प्रतिभा के धनी शिक्षा के क्षेत्र में वर्ष 2019 में राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त कर चुके भुवनेश्वर पटेल जिन्हें नेशन विल्डर अवार्ड शिक्षा दूत पुरस्कार, राज्य स्तर में कई पुरस्कर, जिला स्तर पर अनेक पुरस्कार, रोटरी क्लब लायन्स क्लब,अनेक सामाजिक संगठन से भी सम्मान प्राप्त हो चुका है आपका मानना है कि हम बिषम परिस्थितियों को अनुकूल बना कर शिक्षा का प्रचार करने में भूमिका निभा सकते है। सुदूर ग्राम में एक खंडहर हो चुके भवन को अपने साथियों एवं ग्राम वासियों के सहयोग से आकर्षक, सुसज्जित एवं सर्व सुविधा से सम्पन्न बना कर पूरे देश में रायगढ़ जिला का नाम रौशन करने वाला यह एक ऐसा प्राथमिक विद्यालय है जो पूरे वर्ष भर खुला रहता है मनभावन फूलों की बगिया,आकर्षक झूले,बोलती दीवारें, शिक्षा प्रद अहाता,स्वच्छ टॉयलेट,शुद्ध फिल्टरेट पेयजल,बच्चों के बैठने के लिए टेबल बेंच यहां के विद्यालय को और विशिष्ट बनाती है पूरे विद्यालय परिवार को नेतृत्व करने वाले भुवनेश्वर पटेल प्रधान पाठक बताते हैं कि हमेशा बड़ा सोचो और लोगों से पहले सोचो,यही एक सोच साधारण विद्यालय को विशिष्ट बना दिया । यहां की गुणवत्ता युक्त शिक्षा से बच्चे नवोदय स्कूल में चयन एवं जवाहर उत्कर्ष विद्यालय में चयन हुए हैं,प्राथमिक शाला कछार के किचन गार्डन पूरे शिक्षा विभाग में प्रसिद्ध है यहाँ के मध्यान्ह भोजन संचालन समिति की माताओं को प्रेरित कर शाला के गौरव को बढ़ा दिए आजकल अपने विद्यालय की भांति अनेक स्कूलों को सुसज्जित करने का संकल्प लेकर दिन रात कार्य कर रहे हैं ताकि गरीब एवं पिछड़े तबके के बच्चों को बेहतर वातावरण में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।
























