सरायपाली : मोहनमुडा़ से 315 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त

सरायपाली (काकाखबरीलाल). दिनांक 29/05/2021 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम मोहनमुडा जंगल नाला के बरगद पेड के नीचे एक व्यक्ति भारी मात्रा में महुआ शराब बनाकर बेचने हेतु रखे है कि सूचना पर हमराह आरक्षक 249,514 मय शासकीय वाहन एवं गवाह मनोज यादव व रामेश्वर सिन्हा को साथ लेकर सूचना की तस्दीक हेतु रवाना हुए थे। मुखबिर के बताये हुये स्थान ग्राम मोहनमुडा जंगल नाला के बरगद पेड के पास पहुंचकर घेराबंदी कर पकड़े। जिसे नाम पता पुछने पर अपना नाम श्रीराम राठिया पिता झुनऊ राठिया उम्र 40 साल ग्राम मोहनमुडा(उपरपारा) का निवासी होना बताये। जिसके पास भारी मात्रा में बडे-बडे ड्रम तथा जरकिन में भरा हुआ हाथ निर्मित महुआ शराब मिला। उक्त शराब रखने के संबंध में धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस तामील कराया। जबाव में कोई दस्ता नहीं होना लिखित में दिया कि श्रीराम राठिया के कब्जे से 200 लीटर क्षमता वाली 02 प्लास्टिक ड्रम नीला रंग की एक में 160 लीटर और एक में 140 लीटर तथा एक सफेद रंग की प्लास्टिक जरकिन में 15 लीटर भरा हुआ हाथ भट्ठी का महुआ शराब जुमला शराब 315 लीटर कीमती 63,000 रूपये को बरामद किया गया।

























