
नवागढ़। ईंधन संरक्षण की जिम्मेदारी, जनगण की भागीदारी कार्यक्रम के तहत न्यू गुरुकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल नवागढ़ में “सक्षम-2018” (संरक्षण क्षमता महोत्सव) कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहाँ ईंधन संरक्षण पर चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिंदुस्तान पेट्रोलियम डीलर केएस फ्यूल की संचालक श्रीमती मंदीप कौर गांधी ने सक्षम 2018 पर उपस्थितजनों एवं बच्चों को अपनी राय से अवगत कराया। तथा ‘ईंधन संरक्षण की जिम्मेदारी, जनगण की भागीदारी’ के तहत संरक्षण के संबंध में कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों के संरक्षण के माध्यम से ही पर्यावरण का संरक्षण होगा जिससे आने वाली पीढ़ियों के लिये स्वस्थ जीवन एवं टिकाऊ विकास संभव होगा।
कार्यक्रम के अंत मे चित्रकला प्रतियोगिता में उत्कृष्ट चित्र का चयन करते हुए विधि चतुर्वेदी को प्रथम स्थान, मुकेश वर्मा द्वितीय तथा महेश साहू को तृतीय स्थान हेतु चयन किया गया। वहीं निबंध प्रतियोगिता में रागिनी साहू प्रथम, रवीना जांगड़े द्वितीय तथा समीर बंजारे तृतीय स्थान पर रहे। जिन्हें पुरुस्कार स्वरूप उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मनिंदर गांधी, गणेश पाल एवं न्यू गुरुकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल के स्टाफ उपस्थित थे।