रायपुर

कर्मचारियों ने लाॅकडाउन में शराब बेचकर 16.36 लाख का किया गबन

रायपुर( काकाखबरीलाल). कोरोना संक्रमण के बीच जमकर शराब बिकी। इसका फायदा उठाकर कर्मचारियों ने 16.36 लाख रुपए का गबन कर दिया। पकड़े गए तो बचने के लिए आबकारी विभाग को चेक दे दिया, लेकिन वह भी बाउंस हो गया। इसके बाद विभाग की ओर से मंगलवार को कबीर नगर थाने में सुपरवाइजर सहित चार कर्मचारियों पर मामला दर्ज कराया गया है।
दरअसल, सारा खेल लॉकडाउन के दौरान मिली छूट में शुरू हुआ। कबीर नगर में हीरापुर स्थित शराब दुकान से 4 मई से 7 जुलाई के बीच शराब बेची गई। इस दुकान पर सुपरवाइजर अतुल शुक्ला, कर्मचारी गौरव कुर्रे, दीपक साहू व राकेश साहू काम कर रहे थे। इस दौरान बिक्री से 16.36 लाख रुपए की आय हुई, लेकिन उसे विभाग में जमा ही नहीं किया गया।
आबकारी विभाग के अधिकारी जब जांच कर रहे थे, तो यह गड़बड़ी पकड़ में आई। इसके बाद आरोपियों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए रकम लौटाने की बात कही। साथ ही विभाग को चेक भी दिया, लेकिन वह बाउंस हो गया। इसके बाद आबकारी विभाग ने सुपरवाइजर, सेल्समैन सहित चार कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है।

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!