प्रदेश के इन 5 जिलों में भी 6 अगस्त तक बढ़ा लॉकडाउन

रायपुर(काकाखबरीलाल)। कोंडागांव जिले में भी 6 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है, इस अवधि में राखी और मिठाई दुकानों को छूट देने का निर्णय भी लिया गया है। कलेक्टर ने इसके लिए आदेश जारी किया है।
सूरजपुर जिले में भी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते फैसला लिया गया है जिसमें लॉकडाउन की अवधि को 6 अगस्त तक बढ़ाया गया है, कलेक्टर ने लॉकडाउन की अवधि 6 अगस्त तक बढ़ा दी है और इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया है।
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव नगर निगम में भी लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की गई है। यहां 30 जुलाई से लेकर 6 अगस्त तक लॉकडाउन रहेगा। वहीं अति आवश्यक सेवाओं में छूट रहेगी।
दंतेवाड़ा जिले में 30 और 31 जुलाई को दुकानें खुलेंगी, उसके बाद फिर जिले में 1 अगस्त से 6 अगस्त तक लॉकडाउन लागू किया जाएगा। कलेक्टर दीपक सोनी ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है।
इधर कोरिया जिले के नगरनिगम चिरमिरी में भी लॉकडाउन बढ़ाया गया है, 6 अगस्त तक के लिए सम्पूर्ण निगम क्षेत्र में लागू रहेगा। कलेक्टर ने इसके आदेश जारी कर दिया है।