500 संदिग्धों की एक सप्ताह से एम्स में अटकी रिपोर्ट, संक्रमण फैलने का खतरा,लोगों की बढ़ी परेशानी

धमतरी(काकाखबरीलाल)। स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रतिदिन औसत 90 सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है, लेकिन समय पर इसकी जांच नहीं हो रही है। सूत्रों की मानें तो एक सप्ताह के बाद भी 515 संदिग्धों का सैंपलों की रिपोर्ट अब तक नहीं मिली है। ऐसे में अधिकारी-कर्मचारियों की परेशानी बढ़ गई है। 8 लाख की आबादी की जांच के लिए एंटीजन किट भी सीमित संख्या में उपलब्ध कराया गया है।
उल्लेखनीय है कि धमतरी जिला धीरे-धीरे रेड जोन की ओर बढ़ रहा है। लगातार संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने से यहां अधिक से अधिक संदिग्धों का सैंपल लेकर जांच के लिए एम्स भेजा जा रहा है,ताकि समय पर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो सके। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। एक जानकारी के अनुसार जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रतिदिन औसत 90 संदिग्ध लोगों का स्वाब सैंपल लिया जा रहा है। अब तक करीब 3502 लोगों का सेंपल जांच के लिए एम्स भेजा गया है, जिसमें से 515 संदिग्धों की रिपोर्ट न एक सप्ताह के बाद भी नहीं मिली है।
बताया गया है कि वर्तमान में जितना भी सेंपल कलेक्ट किया गया, वह कोरोना संक्रमित मरीजों के सीधे संपर्क में रहने वाले लोगों की है। ऐसे में यदि रिपोर्ट मिलने पर वह कोरोना पॉजीटिव पाया जाता है, तो संक्रमण फैलने का खतरा बना रहेगा। ऐसे में समय पर रिपोर्ट नहीं मिलने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की परेशानी बढ़ गई है। उधर संदिग्धों की जांच रिपोर्ट मिलने में हो रही लेट-लतीफी को देखते हुए शासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग को करीब 5 सौ नग एंटीजन किट उपलब्ध कराया है, जिसमें से धमतरी, नगरी, मगरलोड और भखारा के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को 50-50 किट प्रदान किया गया है।
जबकि जिले की कुल आबादी 8 लाख के करीब है। इनमें से अधिकांश लोगों की जांच-पड़ताल किया जाना उसे सीमित संख्या में एंटीजन किट मिलने से परेशानी बढ़ गई है।
























