
रामकुमार नायक काका ख़बरीलाल रायपुर
रायपुर :- बीए , बीकॉम, बीएससी की वार्षिक परीक्षा 14 मार्च से शुरू होगी। जबकि पीजी का पर्चा 20 मार्च से होगा। परीक्षा की समय सारणी लगभग तैयार हो गई है। अगले सप्ताह विश्वविद्यालय में होने वाली प्रिंसिपल की बैठक के बाद यह जारी होगा। यह परीक्षा दो महीने तक चलेगी। बीएससी की परीक्षा सबसे लंबी होगी। पहले दिन से शुरू होकर यह परीक्षा आखिरी पर्चे के रूप में खत्म होगी। पिछली बार वार्षिक परीक्षा 17 मार्च से शुरू हुई थी।
ग्रेजुएशन भाग 3 से परीक्षा की शुरुआत होगी । इसका पहला पर्चा आधार पाठ्यक्रम – प्रथम हिंदी भाषा होगा। इसके बाद फिर आधार पाठ्यक्रम अंग्रेजी भाषा समेत अन्य विषयों की परीक्षाएं होगी। 20 मार्च से पीजी का पेपर शुरू होगा। रविवि से समय – सारणी तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है। सुत्रों ने बताया की 10 मार्च से परीक्षा शुरू करने पर पहले विचार किया गया था। लेकिन इस तारीख को शनिवार है। रविवार को फिर छुट्टी। इसके बाद जब कॉलेज सोमवार को शुरू होगा तो परीक्षा की व्यवस्था करने में परेशानी आएगी।
मंगलवार को 13 मार्च है । आमतौर पर विषय तारीख से परीक्षा की शुरुआत नही होती। इस वजह से 14 मार्च से परीक्षा शुरू होने की प्रबल संभावना है।

























