छत्तीसगढ़पिथौरामहासमुंद

अठ्ठारहगुड़ी में लोकार्पण अवसर पर अतिथियों का भव्य स्वागत।

।। साप्ताहिक बाजार उद्घाटन के साथ ग्राम विकास के कार्यों का हुआ शुभारम्भ ।।

काका ख़बरीलाल पिथौरा:- समीपस्थ अठ्ठारह गुड़ी में सीसी रोड भूमिपूजन , सांस्कृतिक भवन लोकार्पण व साप्ताहिक बाजार का उद्घाटन समारोह गरिमामय समारोह में सम्पन्न हुआ ।
समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्रीमती रूपकुमारी ओम प्रकाश चौधरी संसदीय सचिव व विधायक बसना , अध्यक्षता शंकर अग्रवाल प्रदेश मंत्री भाजपा व विशिष्ट अतिथि प्रेमशंकर पटेल जिला भाजपा महामंत्री , पीयूष अग्रवाल जनपद पंचायत उपाध्यक्ष , श्रीमती मीना वर्मा जिलाध्यक्षा महिला मोर्चा , सीताराम सिन्हा जिला संयोजक भाजपा , प्रीतराम सूर्ये मंडल अध्यक्ष भाजपा , लता ठाकुर जनपद सदस्य , शशि डड़सेना , किरण अग्रवाल , अंजलि पाण्डेय पार्षद , विक्की सलूजा भाजयुमो जिला महामंत्री , सेत राम पटेल , विधायक प्रतिनिधि रिक्की छाबड़ा , नील कंठ साहू , परसराम डड़सेना , सुरेश मलिक पूर्व सरपंच दुलिकेशन साहू , राम प्रसाद बारीक , मुरली प्रधान, योगेश मंडल , सुकांत सोनी, अभिषेक जोसफ , आदि के करकमलों से सीसी रोड के भूमि पूजन से किया गया । इसके पूर्व समस्त अतिथियों का भव्य स्वागत आतिशबाजी व कर्मा नृत्य दलों के साथ मांदर की थाप से ग्राम प्रवेश मार्ग से कार्यक्रम स्थल तक पुष्प वर्षा से किया गया । ग्राम में पहली बार अपने नेताओं को अपने बीच पाकर ग्रामीण काफी खुश हुये ।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में ग्राम सरपंच महेंद्र कुमार डड़सेना ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुये अतिथियों का स्वागत किया साथ ग्राम विकास हुये कार्यों का उल्लेख करते हुये बताया कि ग्राम अठ्ठारहगुड़ी में 46 लाख रुपये से भी अधिक विकास कार्य माननीय श्रीमती रूपकुमारी चौधरी विधायक के प्रयासों से किया जो उल्लेखनीय है । आगे उन्होंने बाजार में शेड लगाने की मांग करते हुये वार्ड 9 , 10 में सीसी रोड बनाने की मांग की । इस अवसर पर अतिथि के रूप में उपस्थित पीयूष अग्रवाल जनपद उपाध्यक्ष ने कहा कि आज एक साथ सीसी रोड भूमिपूजन , रंगमंच भवन लोकार्पण व बाजार उद्घाटन जैसे कार्य इस ग्राम में हो रहा है गौरव की बात है । देश व प्रदेश की भाजपा सरकार विकास करने वाली सरकार है जिसने पूरे देश में विकास की गंगा बहाई है । इस कार्यक्रम के माध्यम से श्रेष्ठ कार्य करने वाले जनों का सम्मान भी स्वागत योग्य है । आगे उन्होंने ग्राम विकास में हो रहे पुनीत कार्यों के लिये ग्रामीणों को बधाई भी दी । भाजपा जिला महामंत्री प्रेम शंकर पटेल ने कहा कि प्रदेश के मुखिया डा. रमन सिंह के कार्यकाल के दौरान प्रदेश दिन दुनी रात चौगुनी विकास की ओर अग्रसर है । जिससे यहाँ की जनता भय मुक्त होकर अपने विकास के सोपानों को तय कर रहे है । भाजपा ही ऐसी सरकार है जो सबका साथ सबका विश्वास लेकर भारत और छत्तीसगढ़ को विकास की ओर अग्रसर किया है । मुख्य अतिथि श्रीमती रूपकुमारी विधायक ने भाजपा सरकार की जनहित योजना की जानकारी बताते हुये कहा कि भाजपा की सरकार ने यहाँ की जनता की हितों का ध्यान रखते हुये हर उस व्यक्ति तक सरकार की योजना का लाभ पहुँचा रही है जिसकी जनता को आवश्यकता है । जन्म के पूर्व से लेकर मृत्यु तक विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगो को सुविधायें दे रही है । आगे उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति को भी विकास के चरम सीमा तक आगे पहुंचाने अपनी योजना बनाती है जिससे सब का भला हो । सभा अध्यक्ष के रूप में प्रदेश मंत्री शंकर अग्रवाल ने अपने उदबोधन में ग्रामीणों को बधाई देते कहा कि ग्राम आज विकास के कदमों में और आगे बढ़ा है । उन्होंने कहा कि ग्राम विकास की कल्पना व वहाँ के रहवासियों को प्राथमिक सुविधा प्रदान करने की सोच छत्तीसगढ़ के प्रणेता व देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी की थी जिन्होंने गाँव के श्रमवीरों को सबसे पहले ऊँचा उठाने उन्हें उनका हक दिलाने के लिये सफल प्रयास किया । उन्ही के पुनीत प्रयाशों से आज देश का हर ग्राम चहुँमुखी विकास कर रहा है । साथ ही उन्होंने कहा कि जब जब सरकार देश विकास के लिये योजना बनाती है उसमें गरीबों को लाभ पहुँचाने वाली योजना जरूर शामिल करती है । देश के विकासपुरूष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अटल के सपनों का भारत बनाने संकल्पित होकर इसे साकार करने में लगे है । विकास के मूलमंत्र उपस्थित जनों को बताते हुये उन्होंने कहा कि ईमानदारी और कठिन परिश्रम ही किसी भी कार्य में सफलता प्राप्ति के मूलमंत्र होते है । अतः व्यक्ति को अपने कार्य ईमानदारी से करना चाहिये । कार्यक्रम के दौरान रामप्रसाद डड़सेना ने भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर भाजपा प्रवेश किया जिसे प्रदेश मंत्री शंकर अग्रवाल ने भाजपा गमछा पहनाकर स्वागत किया साथ उन्होंने रामप्रसाद के भाजपा प्रवेश पर भाजपा की ताकत 5 गुना बड़ जाने की बात कही ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नोहर साय पटेल , कलेश महेश्वरी , शिववति डड़सेना , उर्मिला पटेल , प्रेमिन ध्रुव , तपस्वनी धुबल , कलिंद्री पटेल , विशाखा पटेल , घरजोगी पटेल , उषत मलिक , प्रह्लाद सोनी , संतराम सिन्हा , पवन वर्मा , रामलाल पटेल , शीतला डड़सेना , सोनउ पटेल सहित ग्रामवासियों सहयोग रहा । कार्यक्रम का संचालन तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ अध्यक्ष उमेश दीक्षित व आभार पत्रकार व साहित्यकार संतोष गुप्ता ने व्यक्त किया ।

AD#1

Ramkumar Nayak

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 09111068624

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!