पिथौरा:राखी बांधने जा रहे युवक को लगी चोट

पिथौरा (काकाखबरीलाल).आरक्षी केद्र में ज्योति चौहान ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम सेमेरिया थाना लवन जिला बलौदाबाजार का निवासी है गृहणी काम करती है कक्षा आठवी तक पढी लिखी है कि दिनांक 30.08.2023 को अपने पति राजेश कुमार चौहान व बच्चे ईशांत चौहान उम्र करीबन 03 साल के साथ मोटर सायकल क्रमांक CG 10 AH 5609 में बैठकर मायके ग्राम छिबर्रा राखी बांधने जा रही थी कि ग्राम लहरौद टीवीएस शोरूम के पास पहुंची थी कि करीबन दोपहर 1.30 बजे विपरीत दिशा से आ रही मोटर सायकल क्रमांक CG 22P 3420 का चालक अपने मोटर सायकल को तेज एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर मोटर सायकल को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया एक्सीडेंट करने से मोटर सायकल से नीचे गिर गये आसपास के लोग एम्बुलेंस बुलाकर सीएचसी पिथौरा ईलाज हेतु लाये थे एक्सीडेंट करने से दाहिने आंख के नीचे, होठ, दाहिने घुटना, पति के सिर, दाहिने माथा, दाहिने बांह में गंभीर चोट एवं बच्चे के टुडडी के पास, दाहिने हाथ में चोट आया था पति को प्राथमिक उपचार बाद महासमुंद रेफर कर दिये थे आदित्य हस्पिटल महासमुंद में पति का ईलाज चल रहा है पुलिस ने 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.