कोकडी़ का नाला ग्रामीणों के लिए बना हुआ है सरर्दद प्रशासन से गुहार लगाकर थक चुके ग्रामीण

सरायपाली (काकाखबरीलाल) .सरायपाली ब्लॉक मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर की दुरी पर स्थित. ग्राम पंचायत भीखापाली के आश्रित ग्राम कोकडी़ जहाँ यहाँ की नाला लोगों के लिए सरदर्द बना हुआ है आजादी के 75 साल बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है शासन प्रशासन के तमाम दावे झूठे साबित हो रहा है.
. चूकि बरसात के समय में नाला से ब्लॉक मुख्यालय आने जाने में काफी मशक्कत करना पड़ता है और गाँव के अनेक लोग दैनिक काम के लिए शहर जाना पड़ता है.लेकिन नाला में पानी बहते रहने के कारण नाला पार करना काफी तकलीफ होता है. यहाँ के ग्रामीण ने काकाखबरीलाल की टीम को बताया कि विगत अनेक वर्षों से इस नाला में पुल निर्माण के लिए काफी प्रयास कर रहे हैं. और अनेक बार प्रशासन को ज्ञापन भी सौपा गया है. विगत समय में ग्रामीणों के द्वारा आवागमन के लिए छोटा रफटा बनाया गया था. लेकिन तेज बारीश के कारण वह बह गया है. बारीश के समय में किसी भी ब्यक्ति को ईलाज के लिए ले जाने हेतु खाट पर उठाकर नाला पार करवाया जाता है. वही प्रशासन के ब्यक्ति भी इस नाला के कारण भी गाँव नहीं पहुंच पाते हैं. इस सबंध में ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन कि धीमी रवैया व राजनीति के कारण पुल निर्माण नहीं हो पा रहा है. अब देखना होगा कि आने वाले समय में प्रशासन इस दिशा में क्या कुछ कदम उठा पाती है या नहीं यह आने वाले समय में पता चलेगा.

























