फर्जी दस्तावेज बनाकर दूसरे की जमीन को बेचा, आधा दर्जन के खिलाफ अपराध दर्ज

रायपुर(काकाखबरीलाल)। जमीन दलाली करने वालों ने एक व्यक्ति के नाम से फर्जी दस्तावेज बनाकर उनके स्थान पर किसी दूसरे को खड़ा करके उनकी लाखों रुपए की जमीन किसी और को बेच दिया। इसकी जानकारी होने पर जमीन मालिक पटवारी और तहसील आफिस पहुंचे, तो उनके होश उड़ गए। उनके नाम से फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज लगाए गए थे। साथ ही उनके पिताजी को भी स्वर्गीय बता दिया गया था। इसकी शिकायत पर पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में बैंक की भूमिका भी संदिग्ध है, जहां पीडि़त के नाम से चेक लगाया गया था।
पुलिस के मुताबिक पंचशील नगर निवासी कारोबारी विजय केला की बोरियाखुर्द में ०.४०४ हेक्टेयर जमीन है। कुछ दिन पहले इस जमीन को आरडीए कॉलोनी निवासी किरण पांडे, संदीप यादव, राजेंद्र मिश्रा, अश्वनी चंदेल और प्रमोद यादव ने मिलकर उनके नाम से फर्जी दस्तावेज बनाया। फिर २६ मई २०२० को जाहिदा कुरैशी को लाखों रुपए में बेच दिया। जाहिदा के नाम से जमीन की रजिस्ट्री हो गई। इसकी जानकारी विजय को हुई।
उन्होंने पटवारी और तहसील कार्यालय से पूरी जानकारी निकाली। इससे पता चला कि उनके नाम से आरोपियों ने फर्जी आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज भी बना लिए हैं और रजिस्ट्री कार्यालय में प्रमोद यादव को विजय केला बनाकर पेश करके जाहिदा के नाम रजिस्ट्री करवा दिया। इसकी शिकायत विजय ने टिकरापारा थाने में की। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने किरण, संदीप, राजेंद्र, अश्वनी और प्रमोद यादव के साथ ही जमीन खरीदने वाले शकील कुरैशी के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

























