शहरभर मे पोस्टर चिपकाकर बताया नाजायज रिश्ता, पति के चेहरे के पोत दी कालिख

बालोद(काकाखबरीलाल)। गुंडरदेही शहर में किसी व्यक्ति ने एक व्यक्ति के चेहरे पर कालिख पोत कर उसे एक विधवा महिला के साथ नाजायज संबंध होने का पोस्टर मोहल्ले में चिपका दिया। हद तो तब हो गई जब वाट्सऐप ग्रुप में भी यह पोस्टर डाल दिया गया, जिससे बवाल मच गया है। पीडि़त व्यक्ति की पत्नी ने गुंडरदेही थाने में इस मामले की शिकायत की है। प्रार्थी 26 वर्षीय महिला ने बताया कि उनका विवाह वर्ष 2019 को गुंडरदेही निवासी एक युवक के साथ हुआ।
पत्नी ने पुलिस में की शिकायत
15 जून को दोपहर 12 बजे महिला के पति ने बताया कि मोबाइल के एक वाट्सएप ग्रुप में उनके पति की कालिख लगी फोटो डाली गई है। फोटो के नीचे में उनके पति का विधवा महिला के साथ नाजायज संबंध का जिक्र किया गया है। यही नहीं इसका पोस्टर बनाकर बस स्टैंड एवं उसके आसपास भी चिपकाया गया है। महिला ने कहा कि यह किसी का षड्यंत्र है। हमारे हंसते-खेलते परिवार को तोडऩे का प्रयास है। महिला ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने धारा 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

























