देश-दुनिया
सास ने बहु को घर में किया क्वारंटीन

जबलपुर (काकाखबरीलाल)जबलपुर में कोरोना संदिग्ध महिला को परेशान करने का मामला सामने आया हैं। घर में क्वारंटीन बहु ने सास पर आरोप लगाया है। आरोप है की एक ही कमरे में बेटी के साथ दो दिन से कैद कर रखा है।
आपको बता दें की जबलपुर के आदर्श नगर में यह परिवार रहता है। क्वारंटीन महिला का पति एक लीगल आफिसर बताया जा रहा है। महिला अपनी आठ साल की बेटी के साथ कमरे में दो दिन से कैद है। उसकी सास उन्हें वाशरूम तक जाने नहीं देती है। इस पुरे वाक्या का महिला ने वीडियो बनाकर अपने परिचितों को भेजा और इस वीडियो को वायरल किया।