देश-दुनिया
दोस्त कि जान बचाने के लिए मगरमच्छ से भिड़ गया गजेंद्र

भोपाल (काकाखबरीलाल).राजधानी में दोस्ती की एक अनोखी मिसाल दिखी है। डेम में नहाने गए 2 नवयुवकों का मगरमच्छ से अचामनक सामना हो गया। एक पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया तो दोस्त ने अपनी जान की परवाह किए बगेर उसे बचाया। यह पुरा वाक्या कलियासोत डेम का है। जहां 2 युवक नहाने गए थे तभी उनका एक मगरमच्छ से सामना हुआ। मगरमच्छ ने अमित जाटव नाम के युवक पर हमला कर दिया। वहां मौजुद अमित के दोस्त गजेंद्र यादव ने अपनी जान पर खेलकर अमित को बचाया और अपनी दोस्ती का एक अच्छा परिचय दिया। ये दोनों युवक नेहरू नगर पुलिस लाइन निवासी है। आपको बता दें की दोस्त की जान बचाने के लिए गजेंद्र मगरमच्छ से भिड़ गया। अपने घायल दोस्त को मगरमच्छ के चंगुल से छुड़ाया और घायल अवस्था में शारदा हॉस्पिटल में उसे भर्ती कराया।