छत्तीसगढ़देश-दुनियाराजनिती
अजीत जोगी ने की बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात, गठबंधन की अटकले तेज.

काकाखबरीलाल/देश-दुनिया: पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की दिल्ली में बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात हुई है। इस मुलाकात के बाद अब यह अटकलें लगाई जा रही है कि छत्तीसगढ़ में आगामी चुनाव में बसपा और जनता कांग्रेस के बीच गठबंधन हो सकता है। हालांकि इस संंबंध में अभी तक दोनों दलों ने कोई पुष्टि नहीं की है और अपने पत्ते नहीं खोले हैं।
सूत्रों के मुताबिक अजीत जोगी और मायावती की करीब डेढ़ घंटे तक दिल्ली में मुलाकात हुई है। इस मुलाकात में छत्तीसगढ़ में चुनावी समीकरण पर चर्चा होने की खबर है। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि इस मुलाकात के मायने वाकई में गठबंधन को लेकर हैं या नहीं है।