देश-दुनिया

शादी के नाम पर युवक से धोखेबाजी सुहागरात के दिन पता चला दुल्हन महिला नही….. यूवक लगा रहा प्रशासन की चक्कर

(शिवपुरी) . हर युवक और युवती अपनी शादी के लिए मन में कई तरह के सपने संजोए रहते हैं. जहां युवक परी की तरह दुल्हन की कल्पना करता है वहीं युवती भी सुंदर राजकुमार से शादी का सपना देखती रहती है. कइयों के सपने पूरे भी होते हैं और कइयों के साथ धोखा हो जाता है. ऐसा ही एक मामला जिले के एक गांव में सामने आया है जहां शादी के नाम पर युवक के साथ धोखाधड़ी हुई है. धोखाधड़ी किसी और ने नहीं बल्कि सुसराल वालों ने की है.धोखाधड़ी के शिकार युवक को शादी के दूसरे दिन सुहागरात को पता चला कि उसकी दुल्हन कोई युवती नहीं बल्कि थर्ड जेंडर(किन्नर) हैं. इसकी जानकारी लगते ही उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई. युवक अब न्याय पाने पुलिस प्रशासन का चक्कर लगा रहा है.एसपी को की गई शिकायत में पीडि़त युवक ने बताया कि उनका नाम पंखी जाटव पुत्र नेनू गांव भावखेड़ी, थाना सिरसौद का रहने वाला है. उसका विवाह लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व थाना तेंदुआ जिला शिवपुरी निवासी युवती के साथ हुआ था. ससुराल पक्ष द्वारा झूठ बोलकर एवं धोखाधड़ी के साथ अपनी पुत्री का विवाह उसके साथ करा दिया गया.वहीं सत्यता यह है कि उनकी पत्नी महिला नहीं बल्कि थर्ड जेंडर है. जब इसकी शिकायत उसने ससुराल वालों से की, तो उन्होंने टका सा जवाब दे दिया कि हमने शादी कर दी हैं अब यह तुम्हारा निजी मामला हो गया है. अब तुम और वो दोनों इस मसले को हल करो. सुसराल वालों के इस बर्ताव से युवक मानसिक रूप से परेशान और प्रताडि़त है. उन्होंने जिला मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक से इसकी शिकायत की है. पुलिस ने उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है.

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!