बसना

जिले के पूर्व विधायकों के ऊपर हुए कार्यवाही को वधवा ने बताया निंदनीय, किया धरना प्रदर्शन

बसना(काकाखबरीलाल)। नवजात बच्चों को उचित उपचार मिले उनकी सही देख रेख हो.क्वारंटाइन सेन्टरों मे उचित व्यवस्था हो, जनहित की यह मांग मानवीय आधार की सोच के साथ भाजपा के पदाधिकारियों ने की थी उसे मानने की अपेक्षा सभी सदस्यों को आरोपी बनाकर राजनीति करना निंदनीय है। उक्त विचार भाजपा मण्डल बसना के आव्हान पर अपने कार्यालय मे 11 से 12 बजे तक धरना देते हुए मण्डल के आमंत्रित सदस्य भगतराम वधवा ने जिले के पूर्व विधायकों के ऊपर कार्यवाही के खिलाफ किया मुँह में काली पट्टी बांध कर धरना देते हुए उक्त कार्यवाही की निंदा की तथा तत्काल प्रकरण निरस्त कर जुडवां बच्चों को किसी नर्सिग होम मे भरती कर क्वारंटाइन सेन्टरों मे आवश्यक व्यवस्था की मांग की।
बता दें कि आज जिला स्तर पर नियमों का पालन करते हुए अनेकों मण्डलों मे विरोध स्वरूप धरना दिया गया है।

AD#1

Ramkumar Nayak

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 09111068624

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!