रायपुर
पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबीयत अचानक खराब,गंभीर अवस्था मे ICU में भर्ती

रामकुमार नायक,रायपुर(काकाखबरीलाल)। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी से जुड़ी एक खबर आ रही है। जोगी की तबीयत अचानक से बिगड़ गयी है, जिसके बाद उन्हें रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी तबीयत थोड़ी गंभीर बतायी जा रही है। इमरजेंसी में फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक आज सुबह ही उनकी तबीयत बिगड़ी है, जिसके बाद उन्हें तत्काल रायपुर के प्राइवेट हास्पीटल में शिफ्ट किया गया है।
अजीत जोगी की तबीयत गंभीर बनी हुई है। उन्हें ICU में भर्ती कराया गया है, पहले उन्हें एक अन्य अस्पताल में ले जाया गया था, लेकिन बाद में उन्हें श्री नारायणा अस्पताल में शिफ्ट कराया गया। जहां डाक्टरों की गहन निगरानी में उन्हें रखा गया है।