शराबबंदी को लेकर प्रदेश के 1 लाख 11 हजार महिलाओं का हस्ताक्षर अभियान शुरू – डॉ अनामिका पॉल
- शराबबंदी को लेकर प्रदेश की महिलाओं का हस्ताक्षर अभियान – अनामिका पॉल
रायपुर (काकाखबरीलाल)। शराब बंदी को लेकर डॉ अनामिका पॉल ( महिला प्रदेश अध्यक्ष जनता कांग्रेस) ने पूरे छत्तीसगढ़ में हस्ताक्षर अभियान शुरू कर दिया है।
शराबबंदी को लेकर लगातार कई आंदोलन कर चुकी है डॉ अनामिका पॉल।
डॉ अनामिका पॉल ने कहा कि जिस प्रकार कोरोना वायरस पूरे विश्व के लिए एक वैश्विक महामारी बन चुकी है उसी प्रकार छत्तीसगढ़ में शराब भी एक महामारी बनती जा रही है। शराब से हर रोज कितने परिवार की जिंदगी बर्बाद होती है। प्रदेश की महिलाओं में शराब को लेकर बहुत विरोध किया जा रहा है फिर भी मुख्यमंत्री जी शराब बंदी को लेकर ध्यान नहीं दे रहें हैं। अभी कुछ महीनों से शराब बंद है जिससे पूरे प्रदेश में कोई भी अपराध नहीं हुआ है प्रदेश में शांति का मौहल है और न ही शराब पिये बिना किसी को कोई हानि हुई है, इसलिए प्रदेश के मुखिया को शराबबन्दी तुरंत कर देना चाहिए जिससे छत्तीसगढ़ के लोगों का विकास हो सके।
शराब बंदी को लेकर 1 लाख 11 हजार महिलाओं का हस्ताक्षर अभियान
डॉ पॉल ने बताया कि प्रदेश भरके लगभग 1 लाख 11 हजार महिलाओं के हस्ताक्षर कराकर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को शराब बंदी करने के लिए निवेदन करेंगे।
आज छत्तीसगढ़ में शराब नहीं बिक रहा है जिससे पूरे प्रदेश में शांति का माहौल है, प्रदेश के मुखिया को ध्यान देते हुए तुरंत शराबबंदी पर निर्णय लेना चाहिए।
जनता कांग्रेस जे के महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्षा डॉ अनामिका पॉल ने बताया कि प्रदेश भर की महिलाएं रोज सैकड़ों की संख्या में शराब बंदी को लेकर पत्र लिख रहे हैं , जोगी कांग्रेस के महिला सदस्यों ने संकल्प लिया है कि कांग्रेस पार्टी की सरकार शराब बंदी का वादा और गंगाजल की झूठी कसम खाने वाले भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ में पूर्ण रूप से शराबबंदी जब तक नही कर देगी यह अभियान निरंतर जारी रहेगा ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पूर्ण शराबबन्दी हेतु प्रदेश भर से प्राप्त पत्र लिखने वाली महिलायें ज्यादातर चुनाव के पूर्व शराबबन्दी करने के सार्वजनिक रुप से हथेली भर गंगाजल लेकर ली हुई कसम को याद दिलाते हुवे कहा छतीसगढ की जनता के समाजिक ,आर्थिक व सभी प्रकार विकास के लिये शराबबन्दी करना आवश्यक भी है और उचित समय भी है । डॉ पॉल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की ढाई करोड जनता के हितो को ध्यान मे रखते हुए अपने दिये हुए वचन को निभाते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश मे पूर्ण शराबबन्दी तत्काल लागू करे ।