स्कुली छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे पढ़े पुरी खबर

(सरायपाली काकाखबरीलाल).
विगत 14 फरवरी को स्कूल में पढ़ने वाली एक स्कूली छात्रा को संध्या होटल के सामने जबरदस्ती सड़क में रोककर उसके साथ मारपीट व बत्तमीजी करने वाले युवक शेख शाहबाज को आज दोपहर को बुरका पहने हुवे हिरासत में लिया गया । 5 दिनों बाद आरोपी को गिरफ्तार कर उसे रिमांड में न्यायालय भेजा गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया ।
इस संबंध में टीआई मल्लिका तिवारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक जितेंद शुक्ला के मार्गनिर्देशन में यह कार्यवाही करते हुवे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली । घटना के बाद से फरार हो गया था । उसे खोजने कई संभावित जगहों पर खोज की गई । आज दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी शेख शाहबाज उर्फ बाबा पिता शेख जबीउल्लाह 19 निवासी वार्ड क्रमांक 6 इस्लाम मोहल्ला बुरका पहनकर बैदपाली रोड में स्थित साप्ताहिक सब्जी बाजार में घूम रहा है व कही भागने के फ़िराक में है । टीआई मल्लिका तिवारी द्वारा तुरंत एएसआई बसंत पाणिग्राही , दिलीप पटेल व ईश्वर राणा को साथ लेकर चारो तरफ से घेराबन्दी कर दोपहर को पकड़ा गया व थाने लाया गया । पूछताछ में आरोपी ने आपना अपराध स्वीकार कर लिया है ।आरोपी शेख शाहबाज के खिलाफ। धारा 341 व 354 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था । पिछले 5 दिनों फरार चल रहा आरोपी झिलमिला क्षेत्र में अपने बुवा के घर मे ही था ऐसा बताया जा रहा है । पुलिस द्वारा दोपहर 3 :20 बजे गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया ।
ज्ञातव्य है कि इस घटना की कड़ी निंदा करते हुवे व आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हुवे सर्व यादव समाज , मुस्लिम समाज , भगवती मानव कल्याण संगठन व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी द्वारा टीआई के नाम ज्ञापन दिया गया था । वही इस घटना को संबंधित समुदाय के एक कथित पत्रकार द्वारा एक छोटी घटना का उल्लेख करते हुवे समाचार प्रकाशन किये जाने की भी निंदा की गई ।























