बीजापुरमेरा गांव - मेरा शहर

किसान क्रेडिट कार्ड बनाने हेतु जनपद स्तरीय षिविर का आयोजन 27 फरवरी से 07 मार्च तक

(सूरजपुर काकाखबरीलाल).

कलेक्टर श्री दीपक सोनी की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत सूरजपुर के सभाकक्ष में किसान क्रेडिट कार्ड बनाने हेतु बैठक आयोजन किया गया। कलेक्टर ने बताया कि राज्य शासन की मंषानुरुप जितना ज्यादा हो सके प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से अधिक से अधिक किसानों को लाभ पंहुचाया जा सकें। जिसके लियें किसानों को आसानी से कृषि ऋण से लाभ दिलाने के लिए विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य शत प्रतिशत किसानों को क्रेडिट कार्ड के दायरे में लाना है, जिससे कृषक उन्नत कृषि तकनीक अपनाकर लाभ कमा सकें। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को तीन किस्तों में रुपये 6000 की सहायता राशि दी जानी है। सूरजपुर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत लगभग 76232 एवम् लघुसीमांत वन पत्र अधिकार धारी हितग्राहियों का पंजीयन किया जा रहा है।

कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान के दौरान बैंकों द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अंतर्गत अऋणी किसानों का शत् प्रतिषत किसान क्रेडिट कार्ड 20 मार्च तक बनाने का लक्ष्य रखा गया है। बैंकों द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड बनाने हेतु विकासखण्ड स्तर पर षिविर का आयोजन किया गया है। विकासखण्ड प्रेमनगर एवं ओड़गी में 27 से 29 फरवरी 2020 तक, विकासखण्ड प्रतापपुर एवं सूरजपुर में 02 से 04 मार्च 2020 तक, विकाखण्ड भैयाथान एवं रामानुजनगर में 05 से 07 मार्च 2020 तक षिविर का आयोजन कर किसान क्रेडिट कार्ड बनाया जायेगा।

इस कार्यक्रम से उद्यानिकी फसल के किसान तथा पशुपालन एवं मछली पालन से जुड़े किसान भी आसानी से किसान क्रेडिट कार्ड बनवा कर इस योजना का अधिक से अधिक लाभ ले सकते है। इस संबंध में संबंधित जनपद के कृषक, संबंधित जनपद के कृषि विस्तार अधिकारी, सचिव, पटवारी से संपर्क कर किसान क्रेडिट कार्ड के संबंध में विस्तृत जानकारी ले सकते है। कलेक्टर श्री दीपक सोनी के मार्गदर्शन में लीड बैंक द्वारा जन जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम में पटवारी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं पंचायत विभाग के मैदानी अमलो की सहभागिता रहेगी। किसान इस अभियान का फायदा उठाकर आसानी से बैंकों से कृषि ऋण प्राप्त कर सकते हैं।

बैठक में अपर कलेक्टर श्री मोटवानी, समस्त एसडीएम, उपसंचालक कृषि श्री कोषले, समस्त तहसीलदार, लीड बैंक अधिकारी श्री नायक, बैंक नोडल अधिकारी अरविंद सिंह नामदेव, आरआई, आरईओ सहित पटवारी उपस्थित थे।

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!