पिथौरा
झलप बिजली सब स्टेशन मे लगी आग,किसी के हताहत होने की सुचना नही…

जॉन सेमसन(झलप,काकाााखबरीलाल ) । झलप स्थित 132 के वी बिजली स्टेशन में मंगलवार दोपहर लगभग चार बजे के आसपास अज्ञात कारणों से आग लग गई।आग की सूचना पाते ही बिजली ऑफिस के कर्मचारी ऑफिस में मौजूद फायर स्ट्रेनग्लाइजर औऱ रेत के जरिये आग पर काबू करने में लगे रहे।पश्चात पिथौरा से अग्निशमन मशीन को बुलाना पड़ा।सूत्रों के मुताबिक आग सब स्टेशन में लगे कैपेसिटर में लगी थी। आग के वजह से मशीनों को नुकसान पहुचा है।प्रत्यक्ष दर्शीयो के मुताबिक आग लगने के बाद एक तेज धमाके के साथ काले धुवे से आसपास का क्षेत्र भर गया था।