
बसना। विकासखंड अंतर्गत ग्राम साल्हेझरिया में सांस्कृतिक भवन का लोकार्पण संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक श्रीमती रूपकुमारी चौधरी के करकमलों संपन्न हुआ।
स्थानीय बोल-बम समिति ने श्रीमती चौधरी के समक्ष साल्हेझरिया के चिराल नदी के पास ग्रामवासियों एवं शिवभक्तों के लिए सांस्कृतिक भवन की मांग रखी थी। नवनिर्मित सांस्कृतिक भवन के लोकार्पण अवसर पर श्रीमती चौधरी ने बोल-बम सेवा समिति के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि श्रावण के माह में आप सभी बोल-बम कावरियों की इस वीरान जगह में विषम परिस्थितियों में भी सेवा में डटे रहते है। आप सभी की सेवा को देखते हुए, आने वाले वर्षों में यदि सौभाग्य मिला तो इस स्थल को और विकसित करने हेतु प्रतिबद्ध रहूँगी। इस अवसर पर गढ़फुलझर भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र त्रिपाठी मंडल, सतीश दास, शिव किशोर साहू, अजय बारीक, अमृत चौधरी, योगेश साहू, सरपंच लखपति सांडे, राजेश, जोहन साव, रमिला बाई, शादो बाई, कविता सॉव, सविता सॉव, धरम, गाड़ा विशाल, नेहरू पटेल सहित बोल-बम सेवा समिति के सदस्यगण एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।























