सराईपाली जनपद के अन्तर्गत इतने सरपंच…….. व पंच चुने गए निरविरोध

(सराईपाली काकाखबरीलाल). कल गुरुवार को सरपंच व जनपद सदस्यों का नाम वापसी व अंतिम सुची का प्रकाशन व चुनाव चिन्ह प्रदान किया गया, सरपंच पद के लिए 10 उम्मीदवार निव्रिरोध चुने गए, जबकि जनपद सदस्य व 1045 पंच नि्विरोध चुने गए । अब 21 जनपद सदस्य व 97सरपंच 342 पंच के लिए चुनाव होगा । प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 पंचायत में सरपंच व पंच के सभी पद निरविरोध चुने गए। जिसमें कसडोल में सरपंच के लिए ज्योसना भोई, केना में नरेश प्रधान, कनकेवा में खीरबाई पटेल, तोषगांव में विशाल प्रधान, सराईपाली में प्रहलाद सिदार, मोहदा मे गंगाराम भारद्वाज, वही 4 पंचायत में सरपंच केवल निरविरोध चुने गए, जिसमें बलौदा में कमलेश दिवान, सानपंधी में तेजकुवर पटेल, बालसी में रीता नायक, अमरकोट में गौरी बाई पटेल। वही पंच के1391 पद रिक्त है। जिसमें 4 पंचायत केदुवां बाझपाली, भुथिया व देवलभाठा से पंच के लिए रिक्त 4 पदो के लिए आवेदन हि नहीं आया। इस प्रकार 1387 पंच पदो में 1045 पंच चुने गए मात्र 342 पंच पदो के लिए चुनाव होगा। इस प्रकार जनपद सदस्य के लिए 109 नामांकन दाखिल किया गया था, जिसमें 22 लोगों ने नाम वापस लिया 4 जनपद सदस्य निरविरोध चुने गए, जिसमें जनपद सदस्य क्षेत्र क्रं.3 से माधवदास चौधरी केदुवां, क्षेत्र क्रं. 13 से चंदा सिदार रूढा़, क्षेत्र क्रं 18 से सुमित्रा भोई जलगढ, क्षेत्र क्रं 23 से उर्मिला मनोहर सिंह खाखा जोगनीपाली शामिल हैं। अब 21 जनपद सदस्य के लिए 83 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।

























