देश-दुनिया

अंतरराष्ट्रीय भजन गायक अजय पाठक की हत्या से सनसनी

(देश दुनिया काका खबरीलाल) . जब देश के लोग नए साल का जश्न मनाने की तैयारी कर रहे थे तब मंगलवार शाम को ही एक बुरी खबर लोगों को मिली। अंतरराष्ट्रीय भजन गायक अजय पाठक और उसके परिवार की धारदार हथियारों से काटकर हत्या कर दी गई. उसका 10 साल का बेटा रहस्यमय हालात में गायब था. बाद में उसकी लाश एक कार में मिली उत्तर प्रदेश के शामली में अंतरराष्ट्रीय भजन गायक की परिवार सहित हत्या होने से शामली शहर में जहां सनसनी फैल गई थी. पुलिस में इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए हिमांशु सैनी नामक युवक को हत्या में इस्तेमाल तलवार और सभी सबूतों के साथ गिरफ्तार कर खुलासा किया है. शामली पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। शामली के एसपी विनीत जायसवाल के अनुसार, शिष्य ने ही अपने गुरु व उसके परिवार की हत्या कर दी थी. हिमांशु सैनी नाम का युवक अंतरराष्ट्रीय भजन गायक की मंडली में पिछले दो-ढाई साल से काम करता था और अजय पाठक के यहां आना जाना रहता था. रात में अजय पाठक के यहां रुक भी जाया करता था। हिमांशु की माली हालत ठीक नहीं चल रही थी. उसके ऊपर कई लोगों का कर्ज भी हो गया था. इसके अतिरिक्त उसने बैंक से भी लाखों का लोन ले रखा था जिसकी किस्त समय से वापस न लौटने के कारण उसके विरुद्ध नोटिस भी जारी हुआ था जिसकी वजह से वह मानसिक तनाव में रहने लगा था. इसी के चलते वह अजय पाठक से अधिक पारिश्रमिक देने की मांग करता था. लेकिन अजय पाठक केवल मेहनताना ही देते थे। इसके अतिरिक्त आरोपी हिमांशु का कहना है कि उसने अजय पाठक को छोटी-छोटी धन राशि के रूप में तकरीबन 60, 000 रुपये उधार दे रखे थे जिसे वापस मांगने पर अजय पाठक उसे अपमानित किया करता था। घटना वाली रात को भी जब हिमांशु ने अपने पैसे मांगे तो अजय पाठक द्वारा उसे अपशब्द कहकर डांट दिया गया जिससे उसने अपमानित होकर तथा अच्छे पैसे मिलने के लालच में आकर इस घटना को अंजाम दे दिया।

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!