कुंभकार महासंघ फुलझर अंचल का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम एवं कुराल महोत्सव 1 दिसम्बर से प्रारंभ..

छत्तीसगढ़ ( काकाखबरीलाल) । कुंभकार महासंघ फुलझर अंचल का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम एवं कुराल महोत्सव मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी तिथि दिनांक 1 दिसंबर 2019 दिन रविवार से प्रारंभ होने जा रहा है यह पर्व 3 दिनों तक आयोजित किया जाता है इस वर्ष यह पर्व कुंभकार महासंघ फुलझर अंचल के शाखा सभा सेमलिया में आयोजित है।
इस पर्व पर पंडाल में भगवान विष्णु, ब्रह्मा, शिव, गणेश, चक्र स्थापित कर समाज के उत्थान एवं क्षेत्र में सुख शांति की कामना की जाती है।
3 दिनों तक कुराल पुराण का पाठ किया जाता है विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें उड़िया नाटक भी सम्मिलित है।
कार्यक्रम की रूपरेखा
दिनांक 1 दिसंबर 2019 कलश यात्रा, मूर्ति स्थापना एवं कुराल पुराण गायन
दिनांक 2 दिसंबर 2019 सामाजिक सम्मेलन एवं कुराल पुराण गायन
दिनांक 3 दिसंबर 2019 पूर्णाहुति पश्चात विसर्जन
प्रथम दो दिवस रात्रि श्री गणेश अपेरा जटला
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहेंगे माननीय श्री राजेश तिवारी जी (संसदीय सलाहकार मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन)
विशिष्ट अतिथि के तौर पर रहेंगे माननीय श्री किस्मत लाल नंद जी (विधायक सरायपाली)
माननीय विनोद चंद्राकर जी (विधायक महासमुंद)
माननीय श्री अमृतलाल पटेल जी (अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी सरायपाली शहर)
माननीय श्री हेमसागर पटेल जी (अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी ग्रामीण)
माननीय श्री मोक्ष प्रधान जी (जिला कांग्रेस कमेटी महासमुंद)
माननीय श्री चंद्रशेखर पांडे जी (पूर्व माटी कला बोर्ड अध्यक्ष)

























