रेलवे व लखमरा नदी पर पुल निर्माण की मांग को लेकर बरगढ़ विधायक से मिले सरायपाली वासी

सरायपाली (काकाखबरीलाल)।रायपुर बरगढ़ रेल लाइन निर्माण संघर्ष समिति सरायपाली के तत्वावधान में आज एक प्रतिनिधि मंडल बरगढ़ (ओडिशा ) के विधायक श्री देवेश आचार्य से बरगढ़ में मुलाकात कर उन्हें रेल्वे लाईन व पदमपुर के पास लखमरा नदी पर पुल निर्माण किये जाने संबंधित एक ज्ञापन सौंपा । विधायक श्री आचार्य ने इसे गंभीरता से लेते हुवे आश्वासन दिया ।
आज बरगढ़ में विधायक श्री देवेश आचार्य से मुलाकात कर बरगढ़ से रायपुर रेलवे लाइन की आवश्यकता व इससे होने वाले फायदों की विस्तृत जानकारी दी गई ।श्री आचार्य ने इसे गंभीरता से लेते हुवे शासन स्तर तक बात पहुँचाने का आश्वासन दिया । वही पदमपुर के पास स्थित लखमरा नदी में पुल निर्माण की आवश्यकता पर भी जानकारी देते हुवे उन्हें इसके निर्माण के बाद सरायपाली व छत्तीसगढ़ का सीधा संबंध प ओडिशा के पदमपुर , बलांगीर , काटाबांजी , भवानी पटना व आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम व आदि शहरों से सीधा संपर्क 12 महीने हो जायेगा । इस पुल के निर्माण से शिक्षा , चिकित्सा , व्यापार ,उद्योग , सामाजिक संबंध , आदि का फायदा भी मिलेगा । विधायक श्री देवेश आचार्य ने इसे भी गंभीरता से लेते हुवे शासन स्तर पर प्रयास किये जाने की बात दोहराई ।
इस अवसर पर सरायपाली से श्री अमर बग्गा , हरदीप सिंह रैना , अवधेश अग्रवाल , दिलीप गुप्ता , अमृत पटेल , प्रदीप गुप्ता , कमल अग्रवाल ,तिलक साहू व बरगढ़ से सरदार प्रीतम सिंग , अभिजीत प्रतिहार , सी एम राव , भारत भूषण दास , तुलसी चरण दास , किशोर कुमार रथ , देवी प्रसाद पटनायक आदि उपस्थित थे ।
























