रायपुर

राष्ट्रीय मानवधिकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बने डी.पी.जोशी

(रायपुर काकाखबरीलाल).

राष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन के द्वारा डी. पी. जोशी को छत्तीसगढ़ राज्य का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। डी. पी. जोशी को मानव अधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा नियुक्त किया गया है । अब श्री जोशी द्वारा प्रदेश स्तर में भी प्रदेश कार्यकारणी की नियुक्ति और सभी जिला एवं ब्लाक स्तर पर एसोसिएशन की कार्यकारणी गठित
की जावेगी। एसोसिएशन मानव अधिकारो के संरक्षण के लिए कार्य करेगी। ऐसे सभी व्यक्ति जो मानव अधिकार संरक्षण के लिए कार्य करने के इच्छुक है श्री डी. पी. जोशी के मोबाइल नंबर 9893354327 पर संपर्क कर राष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन के साथ जुड़ सकते है ।

श्री डी.पी. जोशी द्वारा बताया गया है कि संविधान से प्रदत्त अपने अधिकारों के बारे में सभी आम जनता को अवगत होना निहायत ही जरूरी है ताकि किसी के अधिकारों का हनन ना हो सके। राष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन आम जनों को उनके अधिकारों को अवगत कराने के लिए कृत संकल्पित है।

श्री डी.पी. जोशी ने यह भी बताया की आज भी हमारे गावों में रहने वाले भाइयों एवं बहनों को अपने मानव अधिकार के बारे में कम ही जानकारी है जिसके कारण उनके अधिकारों का हनन होता है। एसोसिएशन मानव अधिकार के हनन होने पर सभी नागरिकों के साथ उनको उचित सहयोग प्रदान करने का प्रयास करेगी।

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!