
महासमुंद/सरायपाली(काकाखबरीलाल)-कलेक्टर सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन एवं निर्देश पर जिले के महाविद्यालयीन छात्रों को डिजिटल वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी जा रही है। इसके तहत महाविद्यालयों में निर्धारित तिथियों पर बैंको के अधिकारी उपस्थित होकर प्रथम चरण के तहत बैंकिंग प्रक्रिया की जानकारी एवं प्रशिक्षण के साथ-साथ आनलाईन बैंकिंग प्रणाली की विधिवत पूरी जानकारी दी जा रही है। इसी तारतम्य में आत 11 अक्टूबर 2019 को जिले के विकासखण्ड सरायपाली स्थित शासकीय स्वर्गीय राजा वीरेन्द्र बहादुर महाविद्यालय सरायपाली एवं रामचण्डी कॉलेज सरायपाली में छात्र-छात्रों को डिजिटल वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण दिया जाएगा।