पार्षद रैना ने पार्षद निधि से मुक्तिधाम शेड निर्माण किये जाने के लिए लिखा अनुसंशा पत्र..
सराईपाली (काकाखबरीलाल)। नगर पालिका सराईपाली के वार्ड क्रमांक 8 से पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष हरदीप सिंह रैना द्वारा अपनी पार्षद निधि से मुक्तिधाम में शेड निर्माण कराए जाने हेतु अनुशंसा की है पार्षद रैना ने बताया की वार्ड नंबर 7 और 8 के आसपास मुक्तिधाम ना होने से हिंदू धर्म के अनुयायियों को खुले में शव का दाह संस्कार करना पड़ता है, ऐसे में खराब मौसम कई बार बहुत मुश्किलें पैदा कर देता है इसी को ध्यान में रखते हो पार्षद निधि से लगभग एक लाख की लागत से मुक्तिधाम के शेड का निर्माण करवाए जाने के अनुसार की गई है और प्रशासन से अनुरोध किया गया है कार्य अतिशीघ्र अविलंब पूर्ण किया जाए।
पार्षद रैना ने बताया की 2014 में पार्षद चुनाव लड़ने के दौरान उनके द्वारा घोषणा पत्र वार्ड 8 के लिए जारी किया गया था जो 10 बिंदुओं पर था सभी 10 बिंदुओं पर 5 वर्ष के कार्यकाल के दौरान कार्य किया गया और उन्हें पूर्ण किया गया है पार्षद निधि से प्राथमिक शाला शास्त्री नगर का बाउंड्री वॉल , प्राथमिक शाला में छात्र छात्राओं हेतु टेबल बेंच, शास्त्री नगर स्कूल का गेट, वार्ड क्रमांक 8 में तालाब का गहरीकरण, पंचवन मार्ग मोहल्ला सड़क डामरीकरण, डस्टबिन वितरण, नालियों का निर्माण, सीसी रोड का निर्माण, सार्वजनिक मंच का निर्माण, स्ट्रीट लाइट का विस्तार, और ओपन जिम उपकरण लगवाए गए हैं साथ ही साथ अन्य कार्य भी रुचि के साथ वार्ड की जनता की भलाई के लिए करवाए गए हैं।