विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर विराट कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

– डिग्रीलाल जगत
घरघोड़ा (काकाखबरीलाल)। विश्व निर्माता बाबा विश्वकर्मा भगवान की जयंती अवसर पर विश्वकर्मा तिराहा (बायपास) में ट्रेलर मालिक कल्याण संघ द्वारा शानदार विराट कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। कविगण बिहारीलाल बेचैन (बिहार),राघवेन्द्र सिंह रुहेल (कटनी),अमित इश्क़ शर्मा (रायगढ़) डॉ दिलीप गुप्ता,संजय बहिदार,श्रीमती रुक्मणि सिंह,अधिवक्ता राजेश ठाकुर, संतोष पैंकरा, हर्षपाल सिंह ठाकुर (घरघोड़ा) ने वीर श्रृंगार अद्भुत सारे रसों की बौछार कर माहौल को खुशनुमा कर दिया।
देर रात तक श्रोतागण लय में झूमते रहे
कार्यक्रम के अंत में आयोजक मंडल द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर कवियों का सम्मान किया गया। आदरणीय श्री राजेंद्र शर्मा जी द्वारा मंच की सराहना के साथ विशिष्ट उद्बोधन हुआ, कार्यक्रम का संचालन डॉ दिलीप गुप्ता जी द्वारा किया गया।
संघ के सभी सदस्यों, सुधि श्रोतागणों तथा गणमान्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।