
बसना(काका खबरीलाल)। सागरपाली स्थित ग्राम बंसूलीडीह में विगत दिनाँक 11 सितम्बर को जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने के लिए महासमुंद कलेक्टर को पत्र लिखा था
पत्र में लिखा कि सादर निवेदन है कि ग्राम बंसूलीडीह, ग्राम पंचायत सागरपाली के कक्ष क्रमांक 338 में वन विभाग द्वारा तार घेराव का वृक्षारोपण किया गया है जिसमें कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर मकान बाडी के रूप में उपयोग कर एवं घेराव के भीतर मवेशी पालन हेतु रखा जा रहा है, घेराव के पश्चात समझाईस इसके बाद कुछ लोगों द्वारा कब्जा अस्थायी रूप से छोड़ दिया गया है किंतु जगतराम भास्कर निवासी ग्राम सूखापाली द्वारा मकान बनाकर वन भूमि में अवैध रूप से अतिक्रमण कब्जा अभी भी कर रहा है वन समिति बंसूलीडीह द्वारा कईबार वन विभाग को सूचित करने पर भी कार्रवाई नहीं हुआ है, घेराव के अंदर मवेशी पालन करने से वृक्षारोपण को भी नुकसान हो रहा है एवं अतिक्रमणकारों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होने से हौसला बुलंद है आगे भी अतिक्रमण की संभावना हो सकती है।अतिक्रमण सम्बन्धी हर संभव रेंजर एवं डिप्टी रेंजर ने भरोसा ग्रामवासी को दिया गया है
बंसूलीडीह के ग्रामीणों ने आग्रह करते लिखा कि वन भूमि में पूर्ण रूप से अतिक्रमण हटाने एवं दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही कर वन भूमि को सुरक्षित रखने की कृपा करेंगे।
























