सरायपाली:वृहद तिरंगा रैली का आयोजन


सरायपाली( काकाखबरीलाल).जिला कलेक्टर महासमुन्द श्री विनय कुमार लंगेह जी के निर्देशन एवं एसडीएम सरायपाली श्री ओंकारेश्वर सिंह जी के सतत मार्गदर्शन में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आमजन में देशभक्ति की भावना विकसित करने तथा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के प्रति सम्मान में वृद्धि हेतु स्वतंत्रता सप्ताह (09-15 अगस्त 2024) के दौरान “हर घर तिंरगा कार्यक्रम” के तहत विविध गतिविधियों का आयोजन उत्साह के साथ सक्रियता से विभिन्न स्तरों पर आयोजित किया जा रहा है।
श्री राकेश पाण्डेय,संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग रायपुर एवं ज़िला शिक्षा अधिकारी श्री मोहनराव सावंत के निर्देशन में विकासखंड सरायपाली में इस अभियान को सफल बनाने बीईओ श्री प्रकाशचंद्र मांझी एवं बीआरसीसी श्री सतीशस्वरुप पटेल द्वारा प्राचार्यों एवं समस्त संकुल शैक्षिक समन्वयकों (सीएसी) की संयुक्त बैठक लेकर शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों से वाकिफ कराते हुए स्वतन्त्रता सप्ताह के तहत गतिविधियों के सुचारू, नियमित,सफल आयोजन हेतु प्रेरित किया गया है।
इसी तारतम्य में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ठ विद्यालय सरायपाली द्वारा वृहद रूप से तिरंगा रैली का आयोजन सामुदायिक भागीदारी के साथ किया गया तिरंगा रैली को बीईओ श्री प्रकाशचंद्र मांझी एवं बीआरसीसी श्री सतीश स्वरुप पटेल, सेजेस प्राचार्य श्री मनोज पटेल द्वारा तिरंगा लहराकर खुशी- खुशी तिरंगा रैली को रवाना किया गया जिसमें शिक्षकों के साथ स्कूली विद्यार्थियों ने अपने रंगीन हाऊस ड्रेस में तिरंगा संबंधी बैनर,पोस्टर,पेंटिंग, स्लोगन/नारे की तख्तियां एवं सम्मान के साथ राष्ट्र ध्वज तिरंगा अपने हाथों में लेकर ओजस्वी देशभक्ति नारों,हर घर तिंरगा की बुलंद आवाज़ के साथ “तिरंगा रैली” में भाग लिया।
यह रैली सेजेस सरायपाली से जय स्तम्भ चौक तक निकाली गई और भारत माता की जय की नारे के साथ जन- जन में देशभक्ति, राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के प्रति सम्मान का भाव प्रबलता हेतु जनजागरूकता अभियान के लिए तिरंगा रैली का आयोजन शानदार ढंग से किया गया जिसमें सभी शिक्षक,विद्यार्थी,एनसीसी कैडेट्स भी शामिल रहे।
बीईओ प्रकाशचंद्र मांझी ने इस अवसर पर बताया कि यह आयोजन जन- जन में देशभक्ति की भावना उद्वेलित करने अपने आपमें अनूठा है।
बीआरसीसी सतीश स्वरुप पटेल ने इस वृहद तिरंगा रैली की तारीफ करते हुए राष्ट्रीयता की भावना प्रबलता हेतु ऐसे आयोजनों को जरूरी बताया।
प्राचार्य मनोज पटेल ने तिरंगा रैली को सामुदायिक भागीदारी बढ़ाने एवं आम जनता तक स्वतंत्रता सप्ताह की अलख जगाने आवश्यक बताया।
प्रधान पाठक यशवंत कुमार चौधरी ने तिरंगा रैली को हर घर तिरंगा कार्यक्रम का एक विशिष्ट लोकहित गतिविधि बताया।
संस्कृति विभाग,छ.ग. शासन के आदेशानुसार हर घर तिंरगा कार्यक्रम को सफल बनाने प्राचार्य मनोज पटेल, व्याख्याता लता साहु,महेश नायक, प्रदीप नारायण सेठ,नरेश पटेल,मीना एस.प्रकाश, सुब्रत प्रधान,जलंधर वर्गे,दिनेश कर,प्रवीण तिवारी,रेखा पुरोहित,उमा नायक,हरिश चौधरी,ज्योति सलूजा,लक्ष्मी चौधरी,मौसमी माथुर,शिवेंद्र सिंह सोनवानी,सीएसी कामता पटेल एवं राजेश पटेल, प्रधान पाठक यशवंत कुमार चौधरी,शिक्षिका रश्मि राजा, शिक्षक श्यामसुंदर दास ,विनोद कुमार चौधरी,गजानंद प्रधान,विशिकेशन नैरोजी,हिमाद्री प्रधान,प्रधान पाठक आशा शर्मा,सहा.शिक्षक एल.बी.पात्रो, नेतराम पटेल,धनपत सिदार,भारती सिदार,शोभाराम भोई,नेहा दास साहु,गुलाब चौहान,अक्षय भोई,रोहित कुमार मुन्ना,सविता सिदार, घसियाराम चौहान,गीती बरिहा, गोमती बरिहा,केशवप्रसाद चौहान आदि के साथ स्कूली बच्चों एवं पालकों तथा थाना सरायपाली का खूब योगदान रहा।


























