किसानों को सहकारी समिति के माध्यम से खाद, बीज, मिलने में देरी

छतरसिग पटेल।सरायपाली।सहकारी समितियों के माध्यम से खाद, बीज, प्राप्त करने वाले किसानों को इस समय देरी का सामना करना हो रहा है. इसका कारण यह है कि किसान समितियों के पास अभी तक किसान सहकारी समितियों के पास बी-1 खसरा जमा नहीं कर पाये है.जब तक उनका बी 1 खसरा आनलाईन नहीं होगा तब तक सहकारी समितियाँ कृषि ऋण पास कर नहीं पायेगे.वर्तमान में जो जमीन आनलाईन दिख रहा है उसमें भी कई तरह की त्रुटि होने के कारण पटा से मेल नहीं हो रहा है. जिसके कारण किसान पटवारी व तहसील आफिस का चक्कर लगा रहे हैं. सहकारी समिति के लोग केवल बी-1 खसरा मिलाने में ही ब्यस्त है. ज्ञात हो कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैकों के अधीन संचालित होने वाले कृषि साख सहकारी समितियों के किसान की जमीन राष्ट्रीय कृत बैंक की भांति बधक बनाया जायेगा.इसके लिए प्रदेश की नयी सरकार के द्वारा नया प्रक्रिया शुरू कि गई है.नया नियम से कई तरह की फर्जी को रोका जा सकेगा, लेकिन अभी किसान को भारी परेशानी हो रही है.किसानो को अभी बारीश का इंतजार है, बारीश होने के बाद बीज, व खाद के लिए भारी भरकम मारामारी देखने को मिलेगा.

























