पिथौरा : पूर्व उपसरपंच को घर घुसकर जान से मारने की धमकी

पिथौरा. तुलाराम पटेल ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम राजासेवैय्या खुर्द का निवासी है । कक्षा 10 वीं तक पढाई किया है । खेती किसानी का काम करता है । पूर्व में गांव का उपसरपंच था दिनांक 20 जुलाई के दरमियानी रात को लगभग 10 बजे वह अपने घर में खाना खा कर परिवार के साथ आराम कर रहा था कि इतने में हुसैन मोहम्मद वर्द रफीक उर्फ ढेलू मोहम्मद, साजिद खान वल्द शब्बीर उर्फ भंगड खान, शाहिद वल्द शब्बीर उर्फ भंगड खान, सोनू खान वल्द शब्बीर उर्फ भंगड खान, दारा सिंग खान वल्द गुलाम मोहम्मद अन्य साथियों के साथ उनके घर के मेन गेट के पास में घुस कर अश्लील गाली गलौच करते हुए बोले की तुम संजय बहारी का साथ दे रहा है तेरे को देख लेंगे घर से बाहर निकल तुमको जान से मार देंगे तेरे को यहीं जान से मारकर तेरे ही घर में गाड देंगे कहकर धमकी दे रहे थे वह डर के मारे घर में दुबक गया था घटना को दीपा ठाकुर, पदमा पटेल, गौरी ओझा, कमलेश चन्द्राकर, रामअवतार सोनी, सरोज पड़ीक देखे और सुने हैं पुलिस ने प्राथी कि शिकायत पर 506-IPC, 147-IPC, 294-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.