
महासमुंद। जिले के ऐतिहासिक एवं पुरातत्विक स्थल सिरपुर में आज 23 दिसंबर से 25 दिसंबर तक तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिषद एवं सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नागार्जुन फांउडेशन सिरपुर के अध्यक्ष पूजनीय भंते नागार्जुन सुरई ससाई जी करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति एवं सहकारिता मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल, वन विधि विधायी मंत्री महेश गागड़ा, सांसद महासमुंद संसदीय क्षेत्र चंदूलाल साहू, महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. विमल चोपड़ा तथा कमांडेट आईटीबीपी, खरोरा, रायपुर नरेन्द्र सिंह उपस्थित रहेंगे। शुभारंभ कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से सिरपुर में महानदी के तट के समीप होगा।