छत्तीसगढ़

मरार पटेल महासंघ राजनीति प्रकोष्ठ की शपथ ग्रहण समारोह एवं नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

रायपुर@ काकाखबरीलाल।छत्तीसगढ़ मरार पटेल महासंघ राजनीति प्रकोष्ठ की शपथ ग्रहण समारोह एवं नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम 3 जनवरी 2025 को पटेल विद्या मंदिर मठ पारा रायपुर में संपन्न हुआ।

माता सावित्री बाई फुले जयंती एवं माता भगवती शाकंभरी देवी की आरती के बाद सामाजिक कैलेंडर का विमोचन किया गया, राजनीति प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को मुख्यातिथि बृजमोहन अग्रवाल सांसद लोकसभा रायपुर ने शपथ दिलाया गया ।बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ प्रदेश मरार पटेल महासंघ के नया भवन के लिए 10 लाख , पटेल विद्या मंदिर के लिए अतिरिक्त कमरा के लिए 5 लाख का घोषणा किया है। रायपुर के एक चौक का नाम सावित्री बाई फुले या शाकंभरी माता के नाम रखा जाएगा। कार्यक्रम का अध्यक्षता राजेंद्र नायक प्रदेश संयोजक मरार पटेल महासंघ, विशिष्ट अतिथि नेहरू निषाद अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग , रामा कृष्ण धीवर मत्स्य विभाग संचालक बी आर पटेल प्रदेश अध्यक्ष मरार पटेल महासंघ, लोचन पटेल प्रदेश प्रवक्ता , तेजराम पटेल प्रदेश उपाध्यक्ष , कृष्ण कुमार पटेल अध्यक्ष राजनीति प्रकोष्ठ ,कार्यकारी अध्यक्ष यज्ञदेव पटेल बालोद , कार्यकारी अध्यक्ष गजेन्द्र ठाकरे पटेल खैरागढ़, संयोजक संतोष पटेल समनापुर , उपाध्यक्ष चेतेश्वर पटेल टेमर , दिलीप पटेल भिलाई , दुर्गा प्रसाद पटेल पंडरिया , अशोक पटेल मस्तूरी , राजू पटेल रणवीरपुर , श्रीमती तुलसी पटेल भिलाई , संरक्षक पवन पटेल महासमुंद , बसंत पटेल पाली , विजय पाटिल बोड़ला कबीरधाम , महासचिव केशव पटेल भिलाई , सचिव अशोक पटेल दुरपा, पप्पू पटेल महासमुंद , राजकुमार पटेल डोंगाकोहरौद , सह सचिव सत्यनारायण पटेल परसदा कला , पदम शंकर पटेल सीरियाडीह , जीवन पटेल राजनांदगांव , संगठन सचिव नवीन पटेल नररा, गंगाप्रसाद पटेल कोहरौद , नंदराम पटेल गोरबी , प्रचार सचिव अशोक पटेल दिघारी, दीना पटेल डोंगडगाव , श्रीमती ललिता पटेल जुराली कोरबा , कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार पाटिल मारो , सह कोषाध्यक शेखर पटेल रायपुर , ओंकार पटेल बिलासपुर , अंकेक्षण भूखन पटेल उताई, सह अंकेक्षण भरतलाल पटेल लोहरा, लल्लाराम पटेल विद्याडीह, प्रमुख सलाहकार नारायण पटेल बड़गढ़ , उम्मेदराम पटेल बलौदा बाजार, अनंतराम पटेल सरायपाली , सलाहकार सत्कार पटेल चारामा, दरश राम पटेल जोगीडीपा , गुलाब पटेल गिधपुरी , मीडिया प्रभारी सत्यनारायण पटेल टुण्डरा, सत्यकुमार पटेल चारपारा , कलीराम पटेल ताराशिव, कार्यालय प्रभारी टिकेश्वर पटेल नवरंगपुर , सह प्रभारी देवेंद्र पटेल मचहा, जवाहर पटेल गिरौदपुरी , कार्यकारणी सदस्य रमाकांत पटेल भटगांव , हेमंत पटेल अमोरा , विश्राम पटेल कोनारी, मुरलीमनोहर पटेल पनगाव , भरथरी पटेल चन्द्रखुरी , अनिल पटेल सुन्दरा , नेमी पटेल नवागांव , पुनीत राम पटेल घानघाट , संदीप पटेल तखतपुर , गौकरण पटेल भतरी , बसंत पटेल तोरवा , पवन पटेल शनिचरा , सहस राम पटेल पहाड़िया , रामकुमार पटेल बोकरा कला , नूतन पटेल महाकाकला , जिला अध्यक्ष रायपुर हेमंत पटेल, बलौदा बाजार गजेन्द्र पटेल मानकोनी, कवर्धा भगवान सिंह पटेल , कांकेर नरोत्तम पटेल , कोरबा बजरंग पटेल , जांजगीर चांपा सत्यकुमार पटेल, शक्ति शोभाराम पटेल , सारंगढ़ बिलाई गढ़ मदन पटेल , मोहला मानपुर कौशल पटेल , दुर्ग धनेश राम पटेल, धमतरी दिलीप पटेल, बिलासपुर रमेश कुमार पटेल,, महासमुंद रमेश पटेल , राजनांदगांव नैनसिंह पटेल , रायगढ़ छोटेलाल पटेल , बालोद खिलानंद पटेल , मुंगेली जीवन पटेल , बेमेतरा अलख राम पटेल, गरियाबंद हरिशंकर पटेल , कोंडागांव रितेश पटेल , नारायणपुर गजानंद पटेल , खैरागढ़ गिरधर पटेल , कार्यकारिणी सदस्य नरेश कुमार पटेल, अजय कुमार पटेल, गेंदलाल पटेल , हीरामणि पटेल , टेकलाल पटेल , नरपति पटेल , कौशल पटेल , योगेश पटेल , श्याम पटेल , जितेंद्र पटेल , लिलेश पटेल , श्रीमती सरोज पटेल , राजेलाल पटेल , पारस ठाकरे , आनंद पटेल , अंश राम पटेल , बरत राम पटेल , राजेंद्र नायक , देव चरण पटेल , प्रेमलाल पटेल , पवन कुमार पटेल, विशेष आमंत्रित सदस्य सुरेन्द्र कुमार पटेल, आत्मा नारायण पटेल, दुर्गा प्रसाद पटेल, लोचन पटेल , सुनील पटेल , रामकुमार पटेल, ब्रह्मदेव पटेल , राजेंद्र कुमार पटेल, कृपा सिंधु पटेल , परमानंद पटेल , विजय पाटिल, अनिल पटेल, श्रीराम पटेल , सभी ने शपथ ग्रहण किया गया।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!