जन्म दिवस के अवसर पर दिया गया न्योता भोजन
बसना@ काकाखबरीलाल।शासकीय प्राथमिक शाला करनापाली विकासखंड बसना जिला महासमुंद छत्तीसगढ़ में दिनांक 26 अक्टूबर 2024 को शिक्षक डॉक्टर वीरेंद्र कुमार कर के पुत्री अलका कर कक्षा पहली के जन्म दिवस के अवसर पर न्योता भोजन दिया गया। भारत सरकार योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री पोषण शक्ति आहार के तहत शासकीय प्राथमिक शाला करनापाली में शिक्षक डाक्टर वीरेंद्र कुमार कर द्वारा शाला परिवार को आंशिक रूप से न्योता भोजन में समोसा जलेबी केला बूंदी चाकलेट आदि दिया गया जिससे बच्चों ने हर्ष व्यक्त किया। कार्यक्रम में सरायपाली से विवेक शर्मा समाजसेवी निखिल कानूनगो स्वर्ण सिंह सलूजा नोटरी एवं अधिवक्ता वार्ड पार्षद सरायपाली शशि भूषण पाढ़ी सर जी मयंक पाणिग्रही गौरक्षक संजय डड़सेना जी डॉक्टर गिरधारी साहू जी प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला करनापाली हेमचरण सिदार जी ललिता कर सरोजिनी साहू संजना नेताम कमला नेताम सुलोचना पटेल आदि सभी अतिथि बंधु सम्मिलित हुए। कार्यक्रम हेतु बसना बीईओ श्री जे आर डहरिया एवं बीआरसी डॉक्टर पूर्णानंद मिश्रा जी ने विद्यालय परिवार को बहुत-बहुत बधाई दी एवं अलका कर को उनके जन्म दिवस पर बधाई दिया। इस प्रकार अपने परिवार के उत्सव में शाला परिवार को जोड़ने पर बच्चों को बहुत लाभ होता है अतः विद्यालय के प्रधान पाठक डॉक्टर गिरधारी साहू जी ने सभी पालक बंधुओं को ऐसे पुण्य कार्य हेतु प्रेरित किया।