बसना
अथर्व का चयन सैनिक स्कूल में
बसना (काकाखबरीलाल).शासकीय प्राथमिक शाला भैरोपुर में
अध्ययनरत छात्र अथर्व कर पिता अखिलेश कुमार व माता प्रीति कर का सैनिक स्कूल अम्बिकापुर के लिए कक्षा छठवीं में चयन हुआ है। अथर्व कर का मार्गदर्शन भोजराज प्रधान प्रधान पाठक ने किया है। अथर्व कर की सफलता पर परिवारजनों सहित समस्त विद्यालय स्टाफ व शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों ने हर्ष जताया है।