उधारी के पैसे मांगने पर डंडे से पिटाई
महासमुंद@ काकाखबरीलाल। दुर्गेश गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नं 11 बजरंग चौंक नयापारा का निवासी है कक्षा 10 वीं तक पढाई किया है मिठाई बनाने का काम करता है करीबन 03 माह पूर्व मनीराम निर्मलकर ने 20,000/- रूपये कोई काम धंधा करूंगा बोलकर उधार लिया था पैसा वापस मांगने पर आज कल दूंगा कहकर आनाकानी करता था जिसे दिनांक 05.10.2024 को शाम करीब 07.00 बजे मनीराम निर्मलकर ने उधारी का पैसा वापस करूंगा कहकर अपने घर दलदली रोड महासमुंद बुलाया था तब उसके घर गया पैसा मांगा तो मनीराम नशे के हालत में था और उसने दरवाजा के पास अश्लील गाली गलौज करते हुये बार बार पैसा मांग कर परेशान करता है कहकर लकडी के डण्डा से सिर में मारकर चोंट पहूंचाया है और पैसा मांगने आयेगा तो जान से मार दूंगा कहकर धमकी दिया है। मारपीट को संजय गुप्ता एवं मयंक गुप्ता ने देखा है। पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।