पिथौरा: राईस मिल के आफिस से लाखों रुपये पार
पिथौरा( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में अनिल अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह निवासी शीतल बिहार कालोनी पेट्रोल पंप के पीछे लाखागढ का रहने वाला ह है दिनांक 05.02.2024 को A.U. Bank रायपुर से 9,50,000/- हजार रूपये निकाले थे जिसमें से 5,25,000/- रूपया बचत था बाकी पैसा लेवर पेमेंट एवं अन्य मद में खर्च हो गया था बचत पैसा 5,25,000/- को हमारे छत्तीसगढ राईस मिल के आफिस के टेबल के दराज में रखे थे दिनांक 15.02.2024 को रात्रि में लडका आयुष अग्रवाल दराज में रखे 5,25,000/- रूपये को दराज में ताला लगाकर घर चला गया था दिनांक 16.02.2024 को सुबह 07.00 बजे मिल का चौंकीदार अशोक फोन करके बताया कि आफिस का दरवाजा एवं टेबल का दराज टूटा हुआ है सूचना मिलने पर लडके आयुष अग्रवाल एवं शिवम अग्रवाल आफिस गये जाकर देखे तो आफिस का दरवाजा एवं टेबल का दराज टूटा हुआ था दराज में रखे 5,25,000/- रू. में से 4,00,000/- रूपया नही था 1,25,000/- रूपये शेष बचा था कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिनांक 15.02.2024 के रात्रि में 12.00 बजे से 03.20 बजे के बीच कोई नूकीली वस्तु से दरवाजा एवं टेबल का दराज तोडकर 4,00,000/- रूपये चोरी कर ले गया है । पुलिस ने380-IPC, 457-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.